27 दिसंबर को शंकर दयाल महोत्सव का होगा आयोजन

समाजसेवियों ने उच्च न्यायालय के अधिवक्ता को किया सम्मानित

By SUJIT KUMAR | November 24, 2025 5:58 PM

समाजसेवियों ने उच्च न्यायालय के अधिवक्ता को किया सम्मानित औरंगाबाद नगर. 27 दिसंबर को साहित्यकार शंकर दयाल महोत्सव आयोजित का आयोजन होगा. यह निर्णय सोमवार को जनेश्वर विकास केंद्र की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष रामजी सिंह ने की. अधिवक्ता संघ सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना में एक रिट दाखिल कर सूर्य मंदिर देव व उमगा के उचित रख रखाव की मांग की गयी थी. उक्त आलोक में उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार व आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से उक्त दोनों मंदिर का स्वास्थ्य औडिट रिपोर्ट चार सप्ताह के अंदर मांगा है. साथ ही बिहार सरकार से शपथपत्र दाखिल करने का आदेश दिया है. इस आदेश के कारण उक्त दोनों मंदिर को रख रखाव में सुधार होने की आश बंधी है. इसके लिए निस्वार्थ भाव से बिना फीस लिये उक्त केस दाखिल करने वाले उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता सुमन सौरभ को जनेश्वर विकास केंद्र की ओर से सम्मानित किया गया. अन्य प्रस्ताव के जरिये देश के चर्चित साहित्यकार औरंगाबाद निवासी शंकर दयाल सिंह के व्यक्तित्व तथा कृतित्व को याद करने के लिए उनकी जयंती 27 दिसंबर को साहित्यकार शंकर दयाल महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया. महोत्सव की रुपरेखा तैयार करने के लिए साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, कवि लवकुश प्रसाद सिंह व साहित्य संवाद के संयोजक लालदेव प्रसाद को जिम्मेदारी दी गयी. अन्य प्रस्ताव के जरिए राजा नारायण सिंह की प्रतिमा को राजा नारायण सिंह पार्क के बाहरी हिस्से में स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में विधि संघ के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, डॉ रामाधार सिंह, अशोक कुमार सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र कुमार सिंह, सिंहेश्वर सिंह, अधिवक्ता सुमन सौरभ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है