औरंगाबाद विस क्षेत्र का लिंगानुपात राज्य के औसत से काफी कम

Aurangabad news. औरंगाबाद विधानसभा का लिंगानुपात राज्य के औसत से काफी कम है. यह महज 886 है और इसमें सुधार के प्रयास की आवश्यकता है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व आमलोगों से इस दिशा में प्रयास करने की अपील की गयी है.

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 9, 2025 7:36 PM

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक

सभी राजनीतिक दलों से अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आह्वानफोटो- 21- राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते एसडीओ. फोटो- 22- संवाद स्थापित करते जिलाधिकारी. प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर औरंगाबाद विधानसभा का लिंगानुपात राज्य के औसत से काफी कम है. यह महज 886 है और इसमें सुधार के प्रयास की आवश्यकता है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व आमलोगों से इस दिशा में प्रयास करने की अपील की गयी है. शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रारूप प्रकाशन के बाद औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह ने की. बैठक में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रारूप प्रकाशन के पश्चात क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर निर्धारित प्रपत्रों का संकलन किया गया है. कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेजों की कमी पायी गयी है, जिनके लिए संबंधित बीएलओ पुनः संपर्क कर दस्तावेज संकलित कर रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया, जिस पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

बैठक में यह भी बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रखंड कार्यालयों एवं नगर परिषद कार्यालय में विशेष शिविर लगाये गये हैं, जहां नागरिक फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने के लिए), फॉर्म-7 (नाम विलोप के लिए) एवं फॉर्म-8 (संशोधन के लिए) भर सकते हैं. इन शिविरों में गणना प्रपत्रों से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करायी जा रही है. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमित राजन ने स्पष्ट किया कि फॉर्म-6 के साथ अनुबंधक-डी (एनेक्चर-डी) अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा. साथ ही जाति, आय एवं निवास प्रमाण-पत्रों की शीघ्र निर्गति हेतु संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि पात्र मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

लिंगानुपात सुधार के लिए होगा विशेष प्रयास

बैठक में यह तथ्य सामने आया कि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र का लिंगानुपात मात्र 886 है, जो राज्य के औसत से काफी कम है. इस गंभीर विषय को देखते हुए महिला एवं युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान संचालित किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत कॉलेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं व युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे विशेष शिविरों में भाग लेकर अपने मतदाता पहचान से संबंधित कार्य समय रहते पूर्ण करें, ताकि आगामी चुनाव में कोई भी पात्र मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित न रहे.

दावा-आपत्ति प्रक्रिया को लेकर डीएम ने किया जनसंवाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के डुमरिया गांव में भ्रमण कर प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची से संबंधित दावा एवं आपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर जनसंवाद स्थापित किया. जिलाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र (हाउस टू हाउस सर्वे फॉर्म) पूर्ण नहीं किया गया है, उन्हें अनावश्यक रूप से चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा एवं आपत्तियां दाखिल करने हेतु विशेष अवधि निर्धारित की गई है, जिसके अंतर्गत कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, अपात्र नाम विलोपित करने, प्रविष्टियों में संशोधन अथवा आपत्ति दर्ज कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकता है. इसके लिए सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां अभ्यर्थी अपने संबंधित बीएलओ (बूथ स्तरीय अधिकारी) अथवा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर संबंधित फॉर्म भर सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि हर मतदाता तक जानकारी का प्रभावी संप्रेषण सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी योग्य मतदाता इस अभियान के लाभ से वंचित न रह जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है