25 व 26 नवंबर को होगा सीथा थापा महोत्सव
सीता थापा महोत्सव के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि सीता थापा महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है
औरंगाबाद नगर. सीता थापा महोत्सव की तैयारी को लेकर महोत्सव परिवार की एक बैठक शिवगंज स्थित राम जानकी विद्यालय में आयोजित की गयी. अध्यक्षता करते हुए सीता थापा महोत्सव के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि सीता थापा महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. कार्यकर्ता उत्साह के साथ महोत्सव की तैयारी में लगे हुए हैं. मां जानकी सीता विवाह के दिन 25 से 26 नवंबर तक दो दिवसीय सीता थापा महोत्सव आयोजित होगा. महोत्सव में स्थानीय जूनियर व सीनियर बच्चों के बीच चित्रकला, रंगोली, संगीत, नृत्य जैसे प्रतियोगिता आयोजित होंगे. नामचीन कलाकारों को महोत्सव के मंच पर प्राथमिकता दिया जायेगा. अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि औरंगाबाद में ऐतिहासिक सीता थापा स्थल के महत्व को बढ़ावा देने और पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव के पहले दिन सीता थापा की पूजा के बाद एक शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं झांकियों के साथ शामिल होंगे. शोभायात्रा का नेतृत्व जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक करेंगे. महोत्सव को राजकीय दर्जा दिलाने और आयोजन के लिए 25 लाख रुपये के आवंटन हेतु बिहार सरकार के पर्यटन विभाग को पत्र भेजा गया है. सीता थापा जैसे ऐतिहासिक जगह का सामूहिक विकास हो. कला कौशल मंच के अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव ने बताया की सीता थापा स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाना. स्थानीय कलाकारों और छात्रों को मंच प्रदान करना तथा स्थल का विकास करना है. राज्य सरकार से कला संस्कृति विभाग से हम सभी मांग करते हैं की सीधा तथा महोत्सव को राजकीय दर्जा प्राप्त हो, ताकि ऐतिहासिक धरोहर जगह को विकास का बढ़ावा मिल सके. मौके पर डॉ श्रीधर सिंह, संजय सिंह, ललन सिंह, विजय सिंह, राजाराम मेहता, सुनिल यादव, रौशन जी, विनय कुमार सिंह, राम प्रवेश मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
