पूजा के दौरान मार्ग रहेगा परिवर्तित
भीड़-भाड़ वाले इलाके में दोपहिया वाहन भी प्रतिबंधित
भीड़-भाड़ वाले इलाके में दोपहिया वाहन भी प्रतिबंधित
औरंगाबाद नगर. दुर्गा पूजा के अवसर पर दो अक्तूबर तक औरंगाबाद शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से प्रारंभ रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर मार्ग परिवर्तित किया गया है. 30 सितंबर यानी मंगलवार को रमेश चौक से गांधी मैदान तक जाने वाली सड़क के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया. सुबह आठ बजे से अगले दिन यानी एक अक्तूबर को शाम चार बजे तक रमेश चौक से गांधी मैदान की तरफ जाने वाली सभी दोपहिया व चारपहिया वाहनों को महाराजगंज रोड होते हुए कामा बिगहा मोड़ या फारम रोड से पुरानी जीटी रोड जाने की अनुमति दी है. दो अक्तूबर यानी दशहरा के दिन दोपहर 12 बजे से रात दो बजे तक स्थिति यथावत रहेगी.पुरानी जीटी रोड करमा रोड मोड़ से झरी पैलेश तक
पुरानी जीटी रोड स्थित करमा रोड मोड़ से झरी पैलेश तक 30 सितंबर को सुबह आठ से अगले दिन चार बजे भोर तक व दो अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से रात के दो बजे तक करमा भगवान जाने के लिए दोपहिया व चारपहिया वाहनों को दानी बिगहा पार्क के बगल से झरी पैलेश तक मार्ग परिवर्तित किया गया है.फेसर रोड से पुरानी जीटी रोड स्थित नावाडीह मोड़ तक
फेसर रोड से पुरानी जीटी रोड स्थित नावाडीह मोड़ तक 30 सितंबर को सुबह आठ बजे से अगले दिन चार बजे सुबह तक और दो अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से राम दो बजे तक फेसर की ओर से आने वाली दोपहिया व चारपहिया वाहनों को नूरी मस्जिद क्लब रोड होते हुए गेट स्कूल तक मार्ग परिवर्तित किया गया है. पुरानी जीटी रोड स्थित नावाडीह मोड़ से फेसर तक सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक व दो अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से रात दो बजे तक फेसर की ओर से जाने वाली सभी वाहनों को गेट स्कूल से नावाडीह, नूरी मस्जिद से फेसर की ओर अदरी नदी होते हुए मार्ग परिवर्तित किया गया है.डेहरी–गया व पटना रूट
हरिहरगंज की ओर से डेहरी–गया व पटना रूट में 30 सितंबर को सुबह आठ बजे से अगले दिन चार बजे भोर तक और दो अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से रात दो बजे तक सभी चारपहिया एवं भारी वाहनों का एमजी रोड, ओवरब्रिज अंडर पास से पूर्वी उतरी सर्विस लेन होते हुए रतनुआ ओवरब्रिज अंडर पास से पटना-डेहरी के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है.पटना से गया–हरिहरगंज रूट
पटना से गया–हरिहरगंज रूट के लिए 30 सितंबर को सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक व दो अक्तूबर को दोपर 12 बजे से रात दो बजे तक सभी भारी वाहनों को जसोइया ओवरब्रिज के पश्चिमी–उत्तरी लेन से होकर एलआइसी ऑफिस के पास एनएच 19 के उतरी लेन से गया की ओर मार्ग परिवर्तित किया गया है.डेहरी-हरिहरगंज रूट
डेहरी-हरिहरगंज रूट में 30 सितंबर को सुबह आठ बजे से अगले दिन चार बजे सुबह तक और दो अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से रात दो बजे तक सभी भारी वाहनों को रतनुआ स्थित ओवरब्रिज के अंडर पास से मार्ग परिवर्तित कर एमजी रोड स्थित फ्लाईओवर के पश्चिम सर्विस लेन से हरिहरगंज की ओर मार्ग परिवर्तित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
