शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन की भूमिका अहम

प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की देखरेख में शांति व्यवस्था के साथ शुक्रवार की देर शाम मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न पूजा कमेटी द्वारा किया गया

By SUJIT KUMAR | October 4, 2025 4:40 PM

ओबरा. प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की देखरेख में शांति व्यवस्था के साथ शुक्रवार की देर शाम मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न पूजा कमेटी द्वारा किया गया. मूसलाधार बारिश होने के बावजूद भी श्रद्धालु सड़क पर विसर्जन के दौरान उमड़े रहे. रथ दुर्गा चौक, दुर्गा चौक तथा काली मंदिर के पास स्थापित मां काली की प्रतिमा पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा विसर्जन किया गया. ओबरा बाजार के भ्रमण के दौरान देवी मंदिर के समीप सभी प्रतिमाओं की धार्मिक न्यास परिषद समिति के सदस्यों द्वारा महाआरती की गयी. साथ ही काली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष राजू जायसवाल, रथ दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अमित सोनी तथा दुर्गा चौक पूजा कमेटी के अध्यक्ष विवेक कुमार को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. आचार्य कमल किशोर पांडेय ने मंत्रोंच्चार कर पूजा अर्चना की. इधर, सुरक्षा की कमान बीडीओ मो युनूस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक व ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शांति व्यवस्था बनाये रखा.

बाजे गाजे के साथ माता रानी की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

रफीगंज.

रफीगंज के उचौली में दुर्गा मां प्रतिमा विसर्जन बड़े धूमधाम एवं गाजे-बाजे के साथ किया गया. विसर्जन जुलूस प्रतिमा के साथ ठाकुरबाड़ी परिसर से निकाला गया और पूरे गांव में द्वार-द्वार पहुंचा. लोगों ने माता की प्रतिमा की पूजा श्रद्धा के साथ की. गांव की परंपरा के अनुसार देवी स्थान मंदिर से नवरात्र के प्रथम दिन से ही स्थापित कलश को प्रतिमा के पास विसर्जन के लिए रखा गया. ठाकुरबाड़ी परिसर व देवी स्थान में एक ही दिन कलश माता के आह्वान के साथ स्थापित किया जाता है. इसके बाद रफीगंज-शिवगंज मुख्य पथ होते हुए अमीर बिगहा पहुंचा. उचौली स्थित मदार नदी में आरती के बाद विसर्जन किया गया. नवयुवक विकास संघ दुर्गा पूजा के अध्यक्ष परमजीत यादव, दशरथ यादव, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, प्रवक्ता नंदलाल शर्मा, मिथिलेश सिंह, किशमोहन सिंह, विनय सिंह, नंदू सिंह, कमलेश सिंह, महंत सत्येंद्र पाठक, पप्पू राय, नीरज पाठक, राजन साव, कारू दास, नंदकिशोर पाठक, संतोष सिंह, कमलेश उर्फ कमल सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, कमलेश सिंह, नितेश सिंह, सीकेश सिंह, अनिल सिंह, मोनू सिंह, सोनू सिंह श्रीकांत पाठक, कंचन पासवान, रंजीत सिंह, कारू राम, अमित पाठक, रवि पाठक, कंचन पासवान, चिंटू पासवान, सगुनी दास, मनोज पासवान, श्रवण पासवान आदि ग्रामीण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है