बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाये ही पंचायत सरकार भवन का हो रहा निर्माण

प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाये जाने से गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो रहा है

By SUJIT KUMAR | November 24, 2025 4:23 PM

हसपुरा.

हसपुरा प्रखंड कार्यालय कैंपस स्थित अमझर शरीफ पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा है. प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाये जाने से गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो रहा है. स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. अमझर शरीफ मुखिया पम्मी कुमारी व हसपुरा पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पंचायत स्तर से कार्य नहीं हो रहा है. देखा जाये, तो निर्माण स्थल पर कार्य से संबंधित कोई जानकारी प्रदर्शित नहीं की गई है. स्थल पर न योजना का नाम, न योजना संख्या, न स्वीकृत एजेंसी का नाम और नहीं निर्माण की समयसीमा का उल्लेख दिखाया गया है. लगभग एक माह से अधिक समय से काम चल रहा है, लेकिन अब तक प्राक्कलन बोर्ड तक नहीं लगाया जाना सवालों के घेरे में है. मनपुरा गांव के रविंद्र सिंह बताते है कि यह सरकारी अनदेखी है. ऐसे में खुटहन, सोनहथु सहित विभिन्न पंचायतों में बनाए जा जा रहे पंचायत सरकार भवन का क्या हाल होगा. बगैर प्राक्कलन बोर्ड का कार्य कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इसकी गुणवत्ता का जांच कराये जाने की मांग पंचायती राज व सहकारिता मंत्री से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है