विकास की रफ्तार होगी तेज : सुशील
अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते
औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने खुशी जतायी और कार्यकर्ताओं, जनता व नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 202 सीटें हासिल की, जबकि औरंगाबाद जिले की छह में से पांच सीटों पर जीत मिली. उन्होंने कहा कि यह जनता की विकास केंद्रित सोच, स्थिर शासन में भरोसा तथा एनडीए नेतृत्व की स्पष्ट नीति एवं प्रतिबद्धता का परिणाम है. उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार रहने से विकास की रफ्तार अब और तेज होगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस विजय में भाजपा, जदयू, लोजपा, रालोसपा तथा हम पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने संयुक्त रूप से अथक परिश्रम किया. बूथ स्तर से लेकर प्रचार रणनीति तक सभी दलों की सहभागिता तथा समन्वय ने परिणाम को निर्णायक बनाया. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने औरंगाबाद के विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि एनएच–139 का फोर लेन विस्तार, हरिहरगंज से पटना तक सड़क संपर्क में सुधार, बिहटा–औरंगाबाद रेल लाइन का निर्माण और कुटकू डैम पर फाटक की प्रक्रिया को नई सरकार और तेज गति से आगे बढ़ायेगी. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद को अब नीतिगत प्राथमिकता, विकास योजनाओं की शीघ्र स्वीकृति और वित्तीय सहयोग मिलने की पूरी संभावना है, क्योंकि अब सभी स्तरों पर सत्ता में एक ही गठबंधन मौजूद है. अंत में उन्होंने कहा कि यह जीत जश्न का नहीं बल्कि जनसेवा और विकास की तेज रफ्तार का संकल्प है और आने वाले वर्षों में औरंगाबाद को प्रगतिशील, समृद्ध और सुविधाओं से संपन्न जिले के रूप में विकसित करने की दिशा में मजबूत पहल की जाएगी. मौके पर भाजपा नेता अशोक सिंह, मुंद्रिका राम, रामेश्वर बैठा, विनोद कुमार, मितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
