चेकपोस्ट पर 24 घंटे रखें निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों की दें सूचना

चेकपोस्ट पर 24 घंटे रखें निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों की दें सूचना

By SUJIT KUMAR | November 7, 2025 3:40 PM

अधिकारी ने एरका चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.

विधानसभा चुनाव के स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग से प्राधिकृत व्यय प्रेक्षक ईशान रीमान खड़कोगर ने शुक्रवार को कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के एरका चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक के दिशा-निर्देशन में चेकपोस्ट पर तैनात स्टैटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग सर्विलांस टीम ने गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच विशेष स्कैनर मशीनों के माध्यम से की. इस जांच के क्रम में विशेष रूप से शराब, अवैध नकदी, उपहार सामग्री अथवा निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की वस्तु या सामग्री की गहन जांच की गयी. व्यय प्रेक्षक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी वाहन को बिना जांच के आगे न जाने दिया जाये तथा शराब या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की जांच स्कैनर से अनिवार्य रूप से की जाये. उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर 24 घंटे निगरानी रखी जाये और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष को दी जाये. इस निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने चेकपोस्ट पर शराब की जांच स्कैनर से की. इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था, टीम की तैनाती, तलाशी प्रक्रिया एवं रिकॉर्ड संधारण की भी समीक्षा हुई. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी निष्ठा, पारदर्शिता व सतर्कता के साथ कार्य करें, ताकि अवैध धन, शराब या अन्य अनुचित माध्यमों से मतदाताओं को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश पर पूर्ण विराम लगाया जा सके. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कार्यों को संवेदनशीलता व तत्परता के साथ संपादित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है