नवदंपती पहुंचे भगवान भास्कर के दरबार में, सुखमय जीवन की कामना की
AURANGABAD NEWS.रविवार को पौराणिक सूर्य मंदिर देव में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों ने श्रद्धाभाव से सूर्य मंदिर की चौखट पर शीश झुकाकर मंगलकामना की.
रविवार को नवदंपतियों के साथ श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देव थाना की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थेगया, रोहतास, अरवल, कैमूर, नवादा, जहानाबाद व झारखंड से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे
प्रतिनिधि, देवरविवार को पौराणिक सूर्य मंदिर देव में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों ने श्रद्धाभाव से सूर्य मंदिर की चौखट पर शीश झुकाकर मंगलकामना की. ठंड के बावजूद भक्त सूर्यकुंड में डुबकी लगाने के बाद माला-फूल, नारियल प्रसाद लेकर मंदिर की ओर बढ़े. मंदिर की सीढ़ियों पर मत्था टेक कतारबद्ध हो गये. जयकारे के साथ गर्भगृह पहुंच भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश आदि देवताओं का विधिवत दर्शन-पूजन किया. खासकर, लगन के इस मौसम में दर्शन पूजन करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है. हालांकि अब वैवाहिक लग्न समाप्त हो गया है. हर दिन दर्जनों नवदंपती भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की. मान्यता है कि शादी के बाद दर्शन-पूजन करने वाले नवदंपती का जीवन सुखमयी होता है. वैसे मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. घंट-घड़ियाल, शंखनाद व भगवान के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो उठा. मंदिर की परिक्रमा करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. सूर्य मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देव थाना की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पुरुष व महिला सिपाही सुरक्षा में तैनात रहे. कतार में होकर श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किया. औरंगाबाद के अलावा गया जी, रोहतास, अरवल, कैमूर,नवादा, जहानाबाद व झारखंड के पलामू सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. मंदिर में भगवान सूर्य तीन रूपों में विराजमान हैं. ऐसी मान्यता है कि तीन स्वरूपी भगवान सूर्य के दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.भगवान की मिलती है विशेष कृपा
प्रधान पुजारी राजेश पाठक, सुभाष पाठक आदि पुजारी ने बताया कि पौराणिक मान्यता है कि पौष में सूर्य भगवान की पूजा करने से आयु बढ़ती है, स्वास्थ्य सुधरता है और जीवन में यश-मान-सम्मान प्राप्त होता है. तीर्थ स्नान, दान-पुण्य और व्रत से इस समय कई गुना अधिक पुण्य फल मिलता है.यहां पवित्र सूर्यकुंड में स्नान कर भगवान सूर्य के दर्शन-पूजन करने से भगवान की विशेष कृपा मिलती है.सुबह से लगी रही भक्तों की कतार
न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह , सदस्य लक्ष्मण गुप्ता, योगेंद्र सिंह ने कहा कि रविवार को देव सूर्य मंदिर में ठंड में सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. देव मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का कष्ट न हो, इसके लिए हमेशा तत्पर रहती है.आशीर्वाद लेने सुर्य मंदिर पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक व एमएलसी
विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करने के बाद औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह, कुटुंबा विधायक ललन राम और औरंगाबाद के विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह ने भी रविवार को देव स्थित अतिप्राचीन सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान सूर्य का आशीर्वाद लिया. पूजा के दौरान मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया. जिससे वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया. पूजा के बाद कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
