13 दिसंबर को नवोदय प्रवेश परीक्षा, जिले के 2400 छात्र चार केंद्रों पर देंगे परीक्षा
13 दिसंबर को औरंगाबाद शहर के चार केंद्रों पर परीक्षा होगी
बारुण. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बारुण में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 13 दिसंबर को औरंगाबाद शहर के चार केंद्रों पर परीक्षा होगी. जिले के सभी 11 प्रखंडों से 2400 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे. प्राचार्य रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए 80 सीट निर्धारित है और परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं तथा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक कलम साथ लेकर आयेंगे. अन्य किसी भी सामग्री को परीक्षा भवन में लाने की अनुमति नहीं है.
इन विद्यालयों को बनाया गया केंद्र
परीक्षा प्रभारी नीतीश प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 80 प्रश्न पूछे जायेंगे और परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के परीक्षार्थियों को चार केंद्रों पर बांटा गया है. अनुग्रह इंटर विद्यालय औरंगाबाद में दाउदनगर के 243, हसपुरा के 208, बारुण के 225 व नवीनगर प्रखंड के 219 बच्चे शामिल होंगे. अनुग्रह कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद केंद्र पर औरंगाबाद के 308 तथा कुटुंबा प्रखंड के 202 परीक्षार्थी शामिल होंगे. टाउन इंटर स्कूल केंद्र पर मदनपुर प्रखंड के 100, ओबरा के 192 व रफीगंज प्रखंड के 176 बच्चे परीक्षा देंगे. वहीं, राजर्षि विद्या मंदिर, औरंगाबाद केंद्र पर गोह प्रखंड के 367 व देव प्रखंड के 160 परीक्षार्थी शामिल होंगे. विद्यालय के मीडिया प्रभारी गणेश प्रसाद ने बताया कि परीक्षा एक पाली में आयोजित की जायेगी, जिसका समय सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित है. सभी परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है, क्योंकि 10:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
