बस स्टैंड की जमीन चिह्नित करने का मामला अधर में
सड़ककिनारे वाहनों को लगाने की व्यवस्था से कब मिलेगा निजात
सड़क किनारे वाहनों को लगाने की व्यवस्था से कब मिलेगा निजात
दाउदनगर. एनएच 139 यानी औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ पर यह प्रश्न आज भी बना हुआ है कि आखिर जाम की समस्या कब खत्म होगी. सड़क पर ही किनारे में वाहनों को लगाने की व्यवस्था से कब निजात मिलेगा, यानी दाउदनगर में कब तक बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा, ताकि यात्री वाहनें अपने लिए निर्धारित स्टैंड में लग सके और वहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो सकें. यह एक ऐसी समस्या बनी हुई है, जिसके लिए स्थान चिह्नित करने की चर्चा करीब डेढ़ दशक से सुनी जा रही है, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. इधर, हाल के महीनों में अंचल कार्यालय स्तर से जमीन चिन्हित भी किया गया, लेकिन इसका मामला भी अनुमंडल स्तर तक ही सिमट कर रह गया है. यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि उक्त जमीन के प्रस्ताव को जिला स्तर पर भेजा गया या नहीं. लेकिन, इस कार्य में कोई प्रगति नहीं दिखाई देने से ऐसा प्रतीत होता है कि बस स्टैंड निर्माण का मामला अधर में लटका हुआ है.तरारी में जमीन की गयी है चिह्नित
दाउदनगर को अनुमंडल बने लगभग 34 वर्ष हो चुके हैं. इस दौरान यहां बस स्टैंड की व्यवस्था आज तक नहीं हो पायी. सूत्रों से पता चला कि सीओ स्तर से तरारी मौजा में थाना नंबर 74 में बस स्टैंड निर्माण के लिए करीब डेढ़ एकड़ भूमि चिह्नित कर इसका प्रस्ताव लगभग आठ महीना पहले अनुमंडल स्तर पर भेजा जा चुका है. जिस स्थान को चिह्नित किया गया है वह स्थान दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ के किनारे है. यहां से नजदीक में तरारी ओवर ब्रिज है, जहां से होकर सोन पुल रोड भी गुजरता है. यानी जिस जमीन का प्रस्ताव अंचल स्तर से भेजा गया है, उस जमीन पर बस स्टैंड का निर्माण हो जाने से एन एच 120 और एन एच 139 दोनों पर आवागमन करने वाले वाहनों को सुविधा होगी.बड़ी आबादी होगी लाभान्वित
उक्त प्रस्तावित स्थान पर बस स्टैंड का निर्माण कराया जाता है तो इससे दाउदनगर शहर की आबादी भी लाभान्वित होगी. दाउदनगर शहर की आबादी को वहां तक जाने के लिए सोन पुल एप्रोच रोड से सोन पुल चौराहा होते हुए बाजार तक आवागमन करना होगा. इससे भखरुआं तक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. इससे ट्रैफिक बोझ कम होगा. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर एक प्रमुख बस स्टैंड साबित हो सकता है. दाउदनगर-गया पथ से दाउदनगर- नासरीगंज पुल सोन पुल होते हुए रोहतास और उत्तर प्रदेश की ओर आवागमन करने वाले लोगों के लिए भी इस स्थान पर बस स्टैंड का होना सुविधाजनक होगा.सड़क पर लगती हैं बसें
वर्तमान में स्थिति है कि बस स्टैंड के अभाव में भखरुआं मोड़ पर चारों पथों में सड़क किनारे ही यात्री बसें एवं ऑटो लगाए जाते हैं. बस की प्रतीक्षा में राहगीर सड़क किनारे ही खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं. लंबी दूरी के वाहनों के ठहराव का भी कोई ठिकाना नहीं रहता .इसके कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. हाईवे को ही एक प्रकार से बस स्टैंड बना दिया गया है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बाहर से आये लोग बस स्टैंड का पता लगाने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं. स्थायी जगह नहीं होने के कारण लोगों को बस स्टैंड के बारे में पता नहीं चल पाता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
