करुण पुकार पुस्तक का लोकार्पण कल
साहित्यकार सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी शामिल होंगे
औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद व पलामू के साहित्यकारों के सान्निध्य में हिंदी साहित्य भारती के तत्वावधान में मशहूर कवयित्री व लेखिका रीना प्रेम दूबे रचित करुण पुकार पुस्तक का लोकार्पण 12 अक्तूबर को बैरिया स्थित होटल ब्लू बर्ड में किया जायेगा. साहित्यकार सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी शामिल होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, शिक्षाविद शंभूनाथ पांडेय, समकालीन जवाबदेही पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, शब्दाक्षर के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री धनंजय जयपुरी, साहित्य अकादमी से पुरस्कृत साहित्यकार कुमार मनीष अरविंद, पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार, पाटन पलामू के बीडीओ अमित कुमार झा, पर्यावरणविद् डॉ रामाधार सिंह, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, प्रसिद्ध साहित्यकार प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार मिश्रा, बलराम पाठक, प्रेम कुमार भसीन, उमेश कुमार पाठक रेणु, प्रभात मिश्रा सुमन की उपस्थिति होगी. छंद शास्त्री श्रीधर प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह का संचालन कवि राकेश मिश्र द्वारा किया जायेगा. वहीं, सरस्वती वंदना डॉ रामप्रवेश पंडित व स्वागत उद्घोषणा सत्येंद्र चौबे सुमन के मुखारविंद से होगी. लोकार्पण समारोह का विषय प्रवेश परशुराम तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन रमेश कुमार सिंह द्वारा किया जायेगा. लोकार्पण समारोह के सफल क्रियान्वयन में हिंदी साहित्य भारती के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष डॉ धनंजय पाठक, संगठन महामंत्री नीरज कुमार पाठक की सराहनीय भूमिका होगी. लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का समीक्षा किया गया. समीक्षोपरांत पाया गया कि सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. चर्चित लेखिका रीना प्रेम दूबे ने शैक्षणिक कार्य करते हुए कई रचनाओं को मूर्त रूप प्रदान करते हुए मुक्तक पंचामृत, कुंडलियां पंचामृत, आयेंगे अवध श्रीराम की रचना में विशेष भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
