वॉलीबॉल में कदोखरी और कबड्डी में टेंगरा की टीम बनी विजेता
प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बारुण. माय युवा भारत औरंगाबाद के तत्वावधान में लौह पुरुष युवा मंच सोहर बिगहा द्वारा शहीद भगत सिंह खेल मैदान, बारुण में क्लस्टर आधारित प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न क्लस्टरों से आये खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु देवी, भाजपा की जिला मंत्री सीमा गुप्ता, टेंगरा मुखिया प्रतिनिधि अरुण मेहता, क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शशांक शेखर उर्फ आशु, कुश्ती संघ बिहार के सचिव उदय तिवारी, लेखपाल नवीन कुमार एवं समाजसेवी श्रवण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत महिला 200 मीटर दौड़ से हुई. निक्की कुमारी विजेता रही. निशु कुमारी दूसरे और अर्चना कुमारी तीसरे स्थान पर रही. 400 मीटर दौड़ में सुधांशु कुमार, अनुज कुमार व सुबोध कुमार क्रमश: पहले से तीसरे स्थान पर रहे. महिलाओं की लंबी कूद में निशु कुमारी, रितिका कुमारी और नंदिनी कुमारी पहले से तीसरे नंबर पर रही. लंबी कूद पुरुष में अंकित कुमार, अमर कुमार और प्रेमजीत कुमार पहले से तीसरे स्थान पर रहे. वॉलीबॉल का फाइनल मैच कदोखरी (बारुण) व कोइरीडीह (नवीनगर) के बीच खेला गया. सात अंक से कदोखरी की टीम विजेता बनी. महिला कबड्डी में बारुण को हराकर टेंगरा की टीम विजेता बनी. सभी विजेता व उप विजेता को पुरस्कृत किया गया. संजीत कुमार मेहता ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल खेल कराना नहीं, बल्कि युवाओं को नशामुक्त, स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है. रेफरी मो जावेद उर्फ राजा, विनोद सिंह, संजीत कुमार मेहता व स्वयंसेवक सनी कुमार, सागर गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
