मुख्य अभियंता के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की टीम ने प्रस्तावित जलवाहा का लिया जायेगा

ग्रामीणों ने कहा कि पहले से मौजूद आरती जलवाहा को दुरुस्त कर देने से ही सिंचाई की समस्या दूर किया जा सकता है

By SUJIT KUMAR | December 8, 2025 7:30 PM

अंबा. 29 नवंबर को प्रभात खबर में परसा टोले रामपुर गांव के समीप प्रस्तावित जलवाहा से ग्रामीणों को होने वाली परेशानी से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने उत्तर कोयल नहर के बसडिहा नहर से कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत दधपा पंचायत स्थित परसा टोले रामपुर गांव के समीप से प्रस्तावित जलवाहा के लिए चयनित स्थल का जायजा लिया. टीम का नेतृत्व सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अर्जुन प्रसाद सिंह ने किया. इसके साथ ही उत्तर कोयल नहर प्रमंडल अंबा के कार्यपालक अभियंता अतुलेश कुमार, सहायक अभियंता उमाशंकर, कनीय अभियंता मेराज आलम समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. स्थल का ज्यादा लेने के क्रम में मुख्य अभियंता ने ग्रामीणों से जलवाहा के संबंध में राय जानने का प्रयास किया. इस क्रम में गांव के किसान व सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी रामचंद्र सिंह ने बताया कि गांव के बीचों-बीच से जलवाहा की खुदाई कराए जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी. गांव के पश्चिम से उत्तर कोयल नहर की बसडीहा कैनाल गुजरती है. उक्त नहर से गांव के दक्षिण सिवान के माथे से पहले से ही आरती जलवाहा है, जिससे खेतों की सिंचाई हो रही है. गांव के पीछे पश्चिम साइड भी एक जलवाहा है. ऐसे में तीसरे जलवाहा की कोई जरूरत नहीं है. ग्रामीणों के अनुसार प्रस्तावित जलवाहा के दोनों ओर घनी आबादी है. इसके अलावा जिस ओर से जलवाहा गुजरना है, वहां श्मशान शेड, सामुदायिक भवन, आवासीय परिसर, विद्यालय का रास्ता, कुआं, बोरिंग और कई अन्य निर्माण मौजूद हैं. ऐसी स्थिति में जलवाहा की खुदाई होने से छोटे बच्चों और पशुओं के गिरने की आशंका बनी रहेगी. ग्रामीणों ने कहा कि पहले से मौजूद आरती जलवाहा को दुरुस्त कर देने से ही सिंचाई की समस्या दूर किया जा सकता है. विदित है कि 29 नवंबर को जलवाहा से गांव के लोगों को परेशानी होने की बात प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी. अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों के द्वारा पुणः स्थल का ज्यादा लिया गया है. हालांकि, गांव के कई लोग जलवाहा खुदाई कराए जाने के पक्ष में भी है. उनका मानना है कि जलवाहा की खुदाई होने से सिंचाई की सुविधा और भी बेहतर होगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रस्तावित जलवाहा खुदाई के स्थल का जायजा लिया गया है. इस क्रम में गांव के बीचों-बीच से जलवाहा की खुदाई कराए जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जतायी गयी है. विभाग ग्रामीणों की समस्या के निदान के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी है. विभागीय स्तर पर निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आरती जलवाहा को जीर्णोद्धार कराने के लिए विभागीय स्तर पर प्रस्ताव तैयार करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है