इलाज के दौरान घायल महिला की हुई मौत

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मनोरा बाजितपुर गांव निवासी श्रीनिवास शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी नीलम देवी की मौत हो गयी

By SUJIT KUMAR | September 29, 2025 3:52 PM

ओबरा.

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मनोरा बाजितपुर गांव निवासी श्रीनिवास शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी नीलम देवी की मौत हो गयी. रविवार की देर शाम मेडिकल कॉलेज जमुहार में उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, नीलम देवी अपने भाई की मौत की सूचना पर अपने पति के साथ 24 सितंबर को बाइक पर सवार होकर फेसर थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव जा रही थी. चपरा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक से गिर कर घायल हो गयी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया था. परिजन उसे मेडिकल कॉलेज जमुहार ले गये थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के परिवार में एक बेटी संध्या कुमारी, पुत्र मनु कुमार व सोनू कुमार शामिल हैं. घटना के बाद मातम का माहौल कायम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है