विद्यार्थी जीवन में विज्ञान का महत्व अत्यंत प्रासंगिक : प्रमुख
प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन, बच्चों को सही रास्ता दिखाकर सभ्य समाज की स्थापना में शिक्षकों की होती है अहम भूमिका
प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन
बच्चों को सही रास्ता दिखाकर सभ्य समाज की स्थापना में शिक्षकों की होती है अहम भूमिकाअंबा. अंबा के प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस क्रम आयोजित कर शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया. अभिभावकों से बच्चों की प्रगति एवं घर पर उनकी क्रियाकल्लाप पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, रिसियप थाने के एसआई उमेश कुमार, अंबा थाना के एसआई राजा कुमार, मो औरंगजेब खान व अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में विज्ञान का महत्व वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक है. वर्तमान समय के मनुष्य का जीवन विज्ञान आधारित यांत्रिक उपकरण एवं प्रकृति पूरक विज्ञान समायोजित उपक्रम से जुड़ा है. विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बीईओ रणविजय कुमार ने बच्चों से तैयार किये गये मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि विज्ञान व अन्य विषय में अलग-अलग मॉडल तैयार करने से बच्चों में अधिक समझ बढ़ती है. अधिवक्ता श्री विद्यार्थी ने कहा कि शिक्षक विद्यालय में बच्चों को सही रास्ता दिखाकर उन्हें प्रखर बनाते हैं. विद्यालय के संस्थापक वेद प्रकाश तिवारी ने कहा कि बच्चों को बेहतर मार्ग दिखाने में शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों की भी भूमिका होती है. अभिभावक एवं समाज के लोगों को भी बच्चों को सही मार्ग दिखाने का प्रयास करनी चाहिए. प्राचार्य कुमारी शशि ने विद्यालय के विधि व्यवस्था एवं शैक्षणिक व्यवस्था से अवगत कराते हुए अभिभावकों से कई बिंदुओं पर राय मांगी. विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि अभिभावकों द्वारा दिये गये सुझाव को लागू करने का प्रयास किया जायेगा. स्कूली बच्चों ने वेलकम साउंड से अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया. इस मौके पर उपप्राचार्य जय मंगल सिंह, डीके सिंह, रीता सिंह, कंचन सिन्हा, अमित कुमार, शिवम कुमार, अशोक सिंह, आदित्य कुमार, अक्षय कुमार, राहुल सिंह, नेहा शर्मा, प्रिया कुमारी, संजना कुमारी, गायत्री कुमारी, रीना सिंह, अंजली कुमारी, अकाउंटेंट शिवम कुमार, शिक्षक इन्द्रजीत उपाध्याय, अशोक सिंह, नीलेश कुमार, कंचन सिन्हा, प्रिया सिंह, गायत्री कुमारी, हिमांशु पाठक, नेहा शर्मा, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अनिरुद्ध कुमार, रीना सिंह,राधारानी, संगीत शिक्षक सुनील पाठक, स्पोर्ट्स टीचर देवराज राम आदि थे.
बच्चों ने अपने मॉडल से कार्बन पुरीफिकेशन, सोलर सिस्टम, एग्रीकल्चर वर्किंग को दर्शाया
विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किया. इनमें आठ तरह के बेहतर मॉडल चयन किये गये. प्राचार्य ने बताया कि आठवीं कक्षा की मानसी कुमारी, सुरभि कुमारी, सुगंधा कुमारी द्वारा तैयार किया गया कार्बन पुरीफिकेशन, आठवीं क्लास की माही कुमारी, शिवानी कुमारी व सोनम कुमारी द्वारा तैयार किया गया सोलर सिस्टम, कक्षा सात की जूही कुमारी, रोशनी कुमारी व साक्षी कुमारी द्वारा तैयार किया गया एग्रीकल्चर वर्किंग मॉडल सबसे बेहतर रहा. इसी तरह कक्षा चार के आनंद भूषण व कार्तिक कुमार का ओपन एंड क्लोज ब्रिज का मॉडल, सातवीं कक्षा के आर्यन कुमार एवं रोना कुमार द्वारा तैयार किया गया अर्थक्वेक प्रूफ हाउस, छठी कक्षा के छात्र हंस कुमार गोल्डन कुमार एवं विकास कुमार द्वारा तैयार किया गया वाइंड मिल, नवी कक्षा की छात्रा एंजेल कुमारी एवं रेशम कुमारी द्वारा तय किया गया दांडी मार्च पर मॉडल तथा छात्र राहुल कुमार, पीयूष कुमार एवं गोलू कुमार द्वारा तैयार किया गया एलॉटरोप्स मॉडल बेहतर रहा. प्राचार्य ने बताया कि बेहतर मॉडल तैयार करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
