व्हील चेयर व श्रवण यंत्र पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर शिक्षा विभाग ने किया वितरण
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर शिक्षा विभाग ने किया वितरण औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित गेट स्कूल के मैदान में जिले के सभी प्रखंडों से आए दिव्यांग बच्चों, उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया गया. समारोह का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोला कुमार कर्ण, डीपीएम अनवर आलम, डीपीओ रवि रौशन, डीपीओ अमृतेश आर्यन एवं प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. डीपीओ स्थापना ने कहा कि दिव्यांगता को अपनी ताकत बनाएं. ईश्वर उन्हें कुछ स्पेशल शक्ति प्रदान करते हैं जिन्हें शिक्षकों एवं अभिभावकों को डिकोड कर उन्हें सबल बनाना होगा. अन्य उपस्थित सभी डीपीओ ने कहा कि सरकार एवं विभाग नए तकनीक से युक्त सहायक उपकरण मुहैया करा रही है जिन्हें दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है. कार्यक्रम में पहुंचे डीआइओ डॉ मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ विभाग के संयुक्त प्रयास से दिव्यागों के लिए काफी बेहतर काम हो रहा है. कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि बिहार सरकार दिव्यांगों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आरंभ कर रही है जो स्वागत योग्य है. साथ ही अपील की कि सभी बच्चे अपने पीपल विथ डिसएबिलिटी एक्ट को जरूर रखें और जागृत बनें. कार्यक्रम में दिनभर शैक्षणिक व खेलकूद की प्रतियोगिताएं हुई. सभी कैटेगरी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को स्कूल बैग, स्वेटर-टोपी व मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. साथ ही 19 बच्चों को व्हील चेयर्स एवं 20 बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किये गये. दर्जनों विजेताओं में सोनम, विक्की, रूपांजलि, अमन, रितेश, मुन्ना, दिव्या आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
