बच्चों ने लैंग्वेज ट्री की पेंटिंग में आर्यन, ईरानी व यूरोपियन भाषाओं को दर्शाया

एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया कार्यक्रम

By SUJIT KUMAR | December 4, 2025 6:05 PM

एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया कार्यक्रम अंबा. एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त बनाने उद्देश्य भारतीय भाषा उत्सव का सप्ताहिक आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को की गयी जो लगातार 11 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान विद्यालय में अलग-अलग शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन किया जायेगा. पहले दिन गुरुवार को पीएमश्री मध्य विद्यालय कुटुंबा में बच्चों ने लैंग्वेज ट्री की पेंटिंग बनायी गयी. पेंटिंग में इंडो आर्यन, इंडो ईरानी एवं इंडो यूरोपियन की कई भाषाओं को दर्शाया. बच्चों ने इंडो ईरानी में पर्शियन व बलूच भाषा को अंकित किया वहीं इंडो आर्यन में हिंदी, बंगाली, सिंधी,कश्मीरी, संस्कृत, गुजराती मराठी उर्दू आदि भाषाओं को रखा. इंडो यूरोपियन में डच, जर्मनी, इंग्लिश, फ्रेंच, इटालियन, स्पेनिश, रूसी आदि भाषाओं का उल्लेख किया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने कहा कि भारत में विविध प्रकार की भाषाएं बोली और समझी जाती हैं. ये विविध भाषाएं मिलकर भारत को समृद्ध और सशक्त बनाती है. विभिन्न भाषा होने के बावजूद भारत एक है और श्रेष्ठ है. सभी भाषाओं की अपनी संस्कृति अपनी गरिमा है. हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए. इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने से बच्चों को विभिन्न प्रकार की भाषाओं से परिचित होने का अवसर मिलता है. हम परिवार, समाज और विद्यालय में विभिन्न प्रकार की भाषाओं के अनेक शब्द सीखते हैं, जो बच्चे बहुभाषिक होते हैं, उनके सीखने का स्तर उच्च होता है. इस अवसर पर शिक्षिका रीता कुमारी, पूनम उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, युसूफ आलम, कमाल फातमा, सतीश कुमार सिंह, संगीता कुमारी, अहमद रजा, विमल चौहान आदि थे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि शुक्रवार को कविता एवं संगीत, शनिवार को भाषिक त्योहार, सोमवार को मुहावरे, मंगलवार को पत्र व कहानी लेखन, बुधवार को भाषा अन्वेषण क्लब और गुरुवार को भाषा मेला कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है