सदर अस्पताल के सेंट्रल पैथोलॉजी की मशीन चार दिनों से खराब
85 में चार तरह की हो रही जांच, मरीज परेशान
85 में चार तरह की हो रही जांच, मरीज परेशान औरंगाबाद शहर. मॉडल अस्पताल सदर अस्पताल के सेंट्रल पैथोलॉजी की मशीन पिछले चार दिनों से खराब है. इसके कारण सदर अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अपने मर्ज को ठीक करने के लिए जांच के लिए निजी पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ रहा है. इससे मानसिक और आर्थिक रूप से मरीज बेहद परेशान हैं. बताया जाता है कि सदर अस्पताल में 85 तरह की जांच की व्यवस्था है और यहां की जांच की मान्यता एनबीएल कंपनी से प्राप्त है. यहां की जांच रिपोर्ट की मॉनिटरिंग सीएमसी वेल्लोर करती है. यही कारण है कि यहां की जांच रिपोर्ट पर बिहार ही नहीं देश के किसी भी चिकित्सालय द्वारा अंगुली नहीं उठाई जा सकती. इसके कारण अपनी रिपोर्ट के चलते यह बिहार में पहले पायदान पर है. लेकिन मशीन के खराब होने के कारण इसका व्यापक असर पड़ रहा है और मरीज विभिन्न प्रकार की जांच के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. अभी सदर अस्पताल के लैब में मात्र डेंगू, सीबीसी, टायफायड और मलेरिया की की जांच की जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि मशीन के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी पीओसिटी कंपनी की है और उसे इसकी सूचना दे दी गई है. अगर एक से दो दिन के अंदर मशीन ठीक नहीं होती तो विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
