रमेश चौक से धर्मशाला मोड़ तक चला अभियान

औरंगाबाद शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ दिखी सख्ती, दुकान समेटते नजर आये अतिक्रमणकारी

By SUJIT KUMAR | December 4, 2025 4:05 PM

औरंगाबाद शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ दिखी सख्ती, दुकान समेटते नजर आये अतिक्रमणकारी

औरंगाबाद ग्रामीण.

बिहार में नयी सरकार के गठन के बाद बुलडोजर की कार्रवाई सुर्खियों में है. इसकी शुरूआत औरंगाबाद में भी हो गयी है. शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने और सड़क से अतिक्रमण को हटाने के विरुद्ध अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पूरी सख्ती भी नजर आयी. गुरुवार को औरंगाबाद शहर में कई घंटे तक अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई चली. इस दौरान शहर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. वैसे अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई शहर के रमेश चौक से धर्मशाला तक चली. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया. ज्ञात हो कि सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के उद्देश्य से नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम निकली और रमेश चौक से लेकर धर्मशाला तक अभियान चलाया. अभियान के दौरान फुटपाथियों में भगदड़ की स्थिति रही. जैसे-जैसे बुलडोजर आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे अतिक्रमणकारी अपने-अपने दुकानों को समेटते नजर आये. जानकारी मिली कि 20 अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूल किया गया. नगर पर्षद के सिटी मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करना नगर पर्षद की पहली प्राथमिकता है. डीएम श्रीकांत शास्त्री के आदेश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है. शहर को हर हाल में अतिक्रमण से मुक्त कराना है.

दुकानदारों की टीम में शामिल अधिकारियों से हुई बहस

गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जब पुलिस दुकानें हटाने लगी, तो पदाधिकारी व दुकानदारों के बीच बहसबाजी हुई. जब पुलिस व अधिकारी सड़क पर उतरे, तो जल्दीबाजी में सभी लोग दुकान हटाने लगे. नगर पर्षद के कर्मी दुकान उठाने लगे तो दुकानदारों से बहस होने लगी. उन लोगों द्वारा समय मांगा जा रहा था. कर्मियों का कहना है कि पिछले सात दिनों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है. इस दौरान कई दुकानदार से जुर्माना वसूला गया. अभियान में नगर थाने के दारोगा उमेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. ज्ञात हो कि औरंगाबाद शहर पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है. खासकर रमेश चौक से धर्मशाला चौक तक जाने वाली मुख्य बाजार पथ में दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों का कब्जा रहा है. वैसे अतिक्रमण अभियान कोई नई बात नहीं है. अब देखना यह है कि इसका असर कब तक दिखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है