अदरी नदी पर बना पुल जर्जर, हादसे की बढ़ी आशंका

प्रखंड के झांझों से सोनहुली गांव तक जाने वाली सड़क पर अदरी नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है

By SUJIT KUMAR | November 17, 2025 4:42 PM

ओबरा. प्रखंड के झांझों से सोनहुली गांव तक जाने वाली सड़क पर अदरी नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है. पुल की स्थिति देखने से ही स्पष्ट हो रहा है कि यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है. हादसे की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, 1999 में तत्कालीन विधायक राजाराम सिंह के ऐच्छिक निधि से अदरी नदी पर पुल का निर्माण कराया गया था. उक्त पुल से जाने वाली पगडंडी रास्ते का पक्कीकरण नहीं कराया गया. सोनहुली, हेमजा, रतवार, कदियाही सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन उसी सड़क से हुआ करता है. क्षेत्र के लोगों ने पगडंडी रास्ते की पक्कीकरण कराने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक, सांसद व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन आज तक किसी ने पहल नहीं की. स्थिति यह है कि पगडंडी रास्ते में अदरी नदी पर बना पुल भी कभी भी टूटकर बिखर सकता है. पुल का पीलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. खासकर बारिश के दिनों में परेशानी बढ़ जाती है. इधर, पूर्व मुखिया कमला प्रसाद, मुन्ना कुमार, सुदर्शन मेहता, योगेंद्र मेहता, सुनील कुमार, राकेश कुमार का कहना है कि अदरी नदी पर बना पुल काफी जर्जर हो गया है. हर हाल में पुल के साथ-साथ पगडंडी सड़क के निर्माण की आवश्यकता है नवनिर्वाचित विधायक डॉ प्रकाश चंद्र का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है. इधर, भाकपा माले के जिला सचिव मुनारीक राम ने बताया कि तत्कालीन विधायक राजाराम सिंह के ऐच्छिक निधि से अदरी नदी में पुल निर्माण कराया गया था. उसके बाद आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने पहल नहीं की है, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है