बरियांवा कोयल नहर के समीप से वृद्ध का शव बरामद
अंबा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल नहर बरियांवा गांव के समीप से एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है
अंबा. अंबा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल नहर बरियांवा गांव के समीप से एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनेश राम के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उत्तर कोयल नहर बरियांवा गांव के समीप शव होने की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव का तहकीकात किया गया. इस क्रम में आसपास के लोगों द्वारा शव की पहचान कासिमपुर गांव निवासी दिनेश राम के रूप में की गयी. इसकी सूचना परिजनों को देते हुए स्थानीय लोगों का बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वृद्ध की मौत कैसे हुई, इस संबंध में परिजन एवं आसपास के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृश्यता ऐसा प्रतीत होता है कि पैर फिसल कर नहर में गिर जाने के कारण मौत हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का स्पष्ट कारण बताया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मौत के संबंध में परिजनों द्वारा अब तक आवेदन नहीं दी गयी है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
