बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक व इंटर का डमी एडमिट कार्ड, 26 नवंबर तक त्रुटि में सुधार जरूरी
वर्ष 2026 के फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को बोर्ड ने दिया अंतिम मौका
वर्ष 2026 के फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को बोर्ड ने दिया अंतिम मौका
औरंगाबाद/अंबा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विभागीय वेबसाइट पर मैट्रिक व इंटर का डमी एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है. आगामी वर्ष 2026 के मैट्रिक व इंटर की फाइनल परीक्षा में शामिल होने सेंटअप स्टूडेंट अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चेक कर सकते है. एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि परिलक्षित होने पर उन्हें हरहाल में सुधार कराना जरूरी है. इसके लिए 26 नवंबर तक अंतिम मौका है. वैसे बीएसइबी ने 27 नवंबर तक इसकी तिथि निर्धारित की है. अंतिम दौर में प्रायः ऐसा देखा जाता है कि साइट व्यस्त होने या स्लो चलने से बच्चों को काफी दिक्कत होती है. हालांकि, बोर्ड ने हाइस्कूल और पल्स टू-शिक्षण संस्थान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डमी एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए बच्चों को शिक्षण संस्थान या कैफे में जाकर ऑफिशियल बेवसाइट पर डाउनलोड करना होगा. जानकार कैफै संचालक परीक्षार्थियों के नाम, संकाय व माता तथा पिता के नाम के तहत डमी एडमिट कार्ड उपलब्ध करा देंगे. उक्त डमी कार्ड पर परीक्षा केंद्र छोड़कर स्टूडेंट का सारा विवरण प्रिटेंड रहेगा. विद्यार्थी खुद बारीकी से उसे देखकर त्रुटि में सुधार करा सकते हैं.डमी एडमिट कार्ड की त्रुटि में सुधार संभव
बिहार बोर्ड ने बताया है कि एडमिट कार्ड के विवरणों में परीक्षार्थी का नाम या फिर उसके माता तथा पिता के नाम के स्पेलिंग में अगर सुधार की आवश्यकता है, तो वे संबधित संस्थान के प्रधान से संपर्क कर ऑनलाइन सुधार करा सकते है. इसके अलावे परीक्षार्थी का फोटो, जन्म तिथि, जाति, आधार, धर्म, नेशनैलिटी, जेंडर व रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुरूप सब्जेक्ट आदि में भी यदि किसी तरह की गडबड़ी है,तो उसका करेक्शन कराया जा सकता है. इधर, महिला कॉलेज के प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अगर फिलहाल सेंटअप बच्चे त्रुटि में सुधार नहीं कराते है, तो बाद में काफी परेशानी हो सकती है. विदित हो कि जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय व इंटर स्तरीय संस्थानों में सेंटअप परीक्षा हो रही है. बच्चों को एडमिट कार्ड की खामियों में सुधार कराने का सुनहरा अवसर मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
