सरकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर के लोगों तक हर हाल में पहुंचे
ओबरा में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की हुई समीक्षा बैठक
ओबरा में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की हुई समीक्षा बैठक फोटो नंबर-6-बैठक में बीडीओ व अन्य ओबरा. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बुधवार को बीडीओ मो यूनुस सलीम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की समीक्षा बैठक हुई. एलडीएम आनंद वर्धन की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों के प्रबंधक व पदाधिकारी मौजूद थे. एलडीएम ने बारी-बारी से उपस्थित शाखा प्रबंधक से विस्तार पूर्वक बैंकिंग कार्यों की जानकारी ली तथा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ निचले स्तर के लोगों तक हर हाल में उपलब्ध कराये. योजनाओं का लाभ पाने के लिए बैंक पहुंचने वाले लाभुकों को किसी तरह की परेशानी न हो. समीक्षात्मक बैठक के दौरान वार्षिक साख योजना 2025 व 26 की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर चर्चा की गयी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पर भी चर्चा हुई. डेयरी, मत्स्य एवं स्वयं सहायता समूह जीविका तथा लखपति दीदी योजना की भी समीक्षा की गयी. भारत सरकार की मुद्रा योजना तथा वित्तीय समावेश के अंतर्गत नए खाता खोलने सहित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया गया. एलडीएम ने बताया कि बैंक से संबंधित तथा सरकार की संचालित योजनाएं हर हाल में लोगों तक पहुंचायी जायेगी. जनधन खाता जिन लाभुकों को बंद पड़ा है वैसे खाताधारी निश्चित रूप से केवाइसी कर चालू कराएं. जिन खातेधारियों 10 वर्षों से खाता बंद है वैसे खाताधारी निश्चित रूप से अपने खाता को चालू कराने के लिए बैंक तक पहुंचे. 31 दिसंबर तक यह अवसर दिया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि बैंकर्स की बैठक में जिले के पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय विभिन्न बैंकों के प्रबंधक के साथ-साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी रागिनी कुमारी, जीविका बीपीएम सविता कुमारी, प्रबंधक संजीव कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक संतोष कुमार, रजत राज, फातिमा, राहुल शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
