कुटुंबा पिछड़ा इलाका, हर समस्याओं को समझकर किया जायेगा समाधान : ललन राम

विधानसभा चुनाव में कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद सोमवार को विधायक ललन राम सर्किट हाउस पहुंचे

By SUJIT KUMAR | December 8, 2025 5:46 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. विधानसभा चुनाव में कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद सोमवार को विधायक ललन राम सर्किट हाउस पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने विधानसभा की समस्याओं पर चर्चा की और जल्द ही निराकरण करने की बात कही. प्रधानमंत्री नंरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री व हम के संरक्षक जीतन राम मांझी के प्रति हर्ष जताते हुए कहा कि एक गरीब के बेटा को टिकट देकर विधायक बनाया है. कहा की कुटुंबा विधानसभा में गरीब-गुरबा का काम होगा. पिछले विधायकी में रहे अधूरे काम को पूरा करेंगे. हड़ियाही डैम के लिए किसानों से बात करेंगे और अधिकारियों से भी मुलाकात कर चर्चा करेंगे. कुटुंबा विधानसभा पिछड़ा हुआ इलाका है. सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है. 10 वर्षो से प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे. वे रोड व पुल पुलिया बनायेंगे. शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में जहां गड़बड़ी होगी वहां समीक्षा की जायेगी. समस्याओं का समाधान होगा. हर पंचायत में सभा आयोजित की जायेगी और जनता की समस्या सुनी जायेगी. विपक्ष द्वारा वोट चोरी के आरोपों पर कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है. उनलोगों के पास कोई काम नही है. अगर वोट चोरी होती, तो उनलोगों को जो सीटे मिली है वह नहीं मिलती. जनता को दिल जीतने का काम करें, रिझाने का नहीं. प्रतिनिधि जनता का नौकर है. जनता का काम करने के लिए कटिबद्ध हैं. बुलडोजर की कार्रवाई पर कहा कि न्यायालय का मामला है, जो पहले से लंबित है. सम्राट चौधरी गृह मंत्री बने है. उन्हें बदनाम किया जा रहा है. न्यायालय का सम्मान सभी को करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि 15 दिसंबर को कुटुंबा ब्लॉक में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी और जनता की समस्या सुनी जायेगी. इस दौरान समाजसेवी योगेंद्र मेहता, अजित पाठक, सौरभ पाठक, बबन भुइंया, अमरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है