दुर्गा पूजा को लेकर माहौल बना भक्तिमय, पट खुलते ही दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
शहर में डेढ़ दर्जन से भी अधिक स्थानों पर हो रही पूजा
शहर में डेढ़ दर्जन से भी अधिक स्थानों पर हो रही पूजा दाउदनगर. दुर्गा पूजा को लेकर दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है. सप्तमी को पूजा- अर्चना के साथ पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंत्रोच्चार के बीच नवरात्र पाठ करते हुए सप्तमी को पट खुला और उसके बाद मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भव्य व आकर्षक पूजा-पंडालों का निर्माण कराया गया है. पर्याप्त रोशनी का प्रबंध करते हुए सजावट का प्रबंध किया गया है. पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गूंज रहा है. दाउदनगर शहर में लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक स्थानों पर पूजा-अर्चना की जा रही है. इन स्थानों में कई स्थानों पर मां दुर्गा या मां काली की स्थाई प्रतिमा स्थापित हैं. जबकि अन्य स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. शहर के पुराना शहर संघत, श्री राम मंदिर, हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर बाजार समिति के पास व महिला कॉलेज के पास काली मंदिर में मां की प्रतिमा स्थापित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
