छत से कूद भागा आरोपित, कट्टा बरामद

पुलिस ने घर घेरकर की छापेमारी

By SUJIT KUMAR | October 25, 2025 7:45 PM

पुलिस ने घर घेरकर की छापेमारी प्रतिनिधि, मदनपुर. मदनपुर थाना की पुलिस ने एक आरोपित के घर को चारों तरफ से घेरकर छापेमारी की. सूचना सटीक थी, लेकिन पुलिस को देख आरोपित अपने घर की छत से कूदकर फरार हो गया. हालांकि, भागते वक्त उसके पास रहे कट्टा खेत में गिर गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में मदनपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अजय पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें उल्लेख किया है कि 24 अक्तूबर की रात सूचना मिली कि मदनपुर थाना कांड संख्या 355/25 का फरार प्राथमिकी आरोपित मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ बॉस अपने गांव बनोखर स्थित अपने घर पर छिपा हुआ है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ बनोखर स्थित आरोपित के घर के समीप पहुंचे और छापेमारी शुरू कर दी. घर की घेराबंदी के दौरान ही आरोपित छत के ऊपर से घर के पीछे खेत में कूदकर भागने लगा. उसे पकड़ने की कोशिश की गयी, लेकिन फरार हो गया. इस क्रम में उसके पास रहा कट्टा गिर गया, जिसको बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है