आज से शुरू होगी इंटरमीडिएट 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा, शामिल होगें 29434 परीक्षार्थी

AURANGABAD NEWS.बीएसइबी के तत्वावधान में आयोजित 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा आज 15 दिसंबर से शुरू होगी.

By SUJIT KUMAR | December 14, 2025 7:34 PM

15 से 22 दिसंबर तक चलेगी परीक्षा, बिहार बोर्ड ने उपलब्ध कराया है प्रश्न पेपर व उत्तर पुस्तिका प्रतिनिधि, औरंगाबाद/कुटुंबा -बीएसईबी के तत्वावधान में आयोजित 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा आज 15 दिसंबर से शुरू होगी. निर्वाध रूप से परीक्षा संपन्न कराने के लिए बिहार बोर्ड ने सभी इटंरस्तरीय शिक्षण संस्थानों को प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा दी गयी है.साथ हीं संबधित शिक्षण संस्थान के प्रधान सीएस बनाये गये है.यह परीक्षा बिहार बोर्ड के वार्षिक परीक्षा के पैटर्न पर होगी. इस परीक्षा में इटंरस्तरीय संस्थानों में नामांकित सभी सकांय के बच्चों को शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए बोर्ड ने कई तरह के आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थियों की उपस्थिति वर्ग कक्ष में 75 प्रतिशत होना जरूरी है.11वीं की परीक्षा जिले के सभी 258 इटंरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में होना है. इसमें 92 राजकीयकृत और 146 अपग्रेड हाइस्कूल है. इसके अलावा 20 अनुदानित कॉलेज है. उक्त केंद्रों पर इस बार आर्ट्स,साइंस व कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स के 29434 परीक्षार्थी शामिल होगें.इसमें अपेक्षाकृत छात्राओं की संख्या अधिक बतायी जा रही है.

9:30 बजे से शुरू होगी पहली पाली की परीक्षा

शेड्यूल के अनुसार पहली पाली 9:30 बजे से लेकर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 5:15 तक होगी. बोर्ड ने परीक्षार्थियों को प्रश्न- पत्र पढ़ कर ठीक से समझ लेने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है. शुरू दिन पहली पाली में आर्ट्स संकाय के फिलोसफी, कॉमर्स के इंटरप्रेनरशीप और साइंस संकाय के बच्चे फिजीक्स की परीक्षा देंगे. इसी तरह से दूसरी पाली में आर्ट्स के पॉलिटिकल साइंस, कॉमर्स के अकाउंटेसी और साइंस के बच्चे केमेस्ट्री विषय की परीक्षा देगें. वोकेशनल के स्टूडेंट क्रमशः फाउंडेशन कोर्स व इफेक्टिव सब्जेक्ट की परीक्षा देगें. यह परीक्षा छुट्टी के दिन छोड़कर 15 से 22 दिसंबर तक अनवरत जारी रहेगी. बोर्ड ने परीक्षा के सारे नियमों को अनुपालन करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया है. परीक्षा कक्ष में प्रश्न-पत्र पैकेट के सील खोलने के समय सीएस व वीक्षक के साथ-साथ बच्चों को प्रश्न पत्र के पैकेट पर सिग्नेचर करने का प्रावधान रखा है. वहीं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन करने की जिम्मेदारी वीक्षकों को दी गयी है.

क्या बताते हैं अफसर

डीपीओ भोला कुमार कर्ण ने बताया कि 11वीं की परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड स्तर से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा दी गयी है. परीक्षा के दौरान मोबाइल या अन्य किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा कक्ष के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गयी है.इस परीक्षा से बच्चों को अपने आपको मूल्यांकन करने का अवसर मिलेगा. परीक्षा संपन्न होते के साथ ही संबधित विषय के टीचर मूल्यांकन जारी रखेगें. डीइओ ऑफिस को हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में बोर्ड को रिजल्ट सुपुर्द किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है