ट्रक से कुचल बाइक सवार किशोर की मौत
घर में चल रही छठ की तैयारी, बुआ को लाने गया था किशोर
घर में चल रही छठ की तैयारी, बुआ को लाने गुरुआ जा रहा था किशोर प्रतिनिधि, औरंगाबाद/रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने 15 वर्षीय बाइक सवार किशोर को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही खैरी इटवा गांव निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि गुलशन के घर में छठ पर्व होना था. पूरा परिवार छठ पर्व की तैयारी में जुटा था. शुक्रवार की सुबह गुलशन अपने घर से बाइक पर सवार होकर गया जी जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के गडेरी बिगहा गांव स्थित अपनी बुआ को घर ले जाने के लिए जा रहा था. जैसे ही वह कासमा थाना के समीप पहुंचा, तो एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. इधर, इस घटना के बाद उस जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कासमा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, कुछ लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. हालांकि, परिजनों ने किशोर को जिंदा समझकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. अंतत: कासमा थाना की पुलिस ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक गुलशन दो भाइयों में छोटा था. उसकी एक बहन भी है. पिता दूसरे प्रदेश में रहकर निजी कंपनी में जॉब करते हैं. वह नवमी कक्षा का छात्र था. इस घटना के बाद से मां नगीना देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. क्या कहते हैं थानेदार कासमा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर की मौत हुई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
