शिक्षक की बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

AURANGABAD NEWS.पटना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की दाउदनगर शाखा के पास से बाइक चोरों ने एक निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक की बाइक चुरा ली .घटना सोमवार दोपहर की है.

By SUJIT KUMAR | October 13, 2025 6:41 PM

प्रतिनिधि, दाउदनगर पटना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की दाउदनगर शाखा के पास से बाइक चोरों ने एक निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक की बाइक चुरा ली .घटना सोमवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार, मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर के शिक्षक करमाही निवासी सौरभ कुमार बाइक से पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा में गये थे. वे अपनी बाइक बैंक के बाहर खड़ा कर बैंक संबंधित कार्य कराने बैंक के अंदर चले गये. जब बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी. बाइक चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है, जिसमें स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि तीन-चार की संख्या में मौजूद बाइक चोरों ने रेकी करते हुए बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर थाना की पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल पर जांच- पड़ताल की. बैंक का सीसीटीवी फुटेज को देखा गया.पीड़ित सौरभ कुमार ने बताया कि बाइक उनकी पत्नी सितारा कुमारी के नाम से थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है