शहर में नल जल योजना कारगर नहीं
नाली व सड़क निर्माण के दौरान नल जल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, ठीक कराने के लिए बुडको को पत्र लिखेंगे सिटी मैनेजर
नाली व सड़क निर्माण के दौरान नल जल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त
ठीक कराने के लिए बुडको को पत्र लिखेंगे सिटी मैनेजरप्रतिनिधि, दाउदनगर.
प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में अध्यक्ष दीपक कुमार पटेल की अध्यक्षता में हुई. इसका संचालन सदस्य सचिव सह बीडीओ मो जफर इमाम ने किया. इसमें प्रखंड एवं अंचल में होने वाले आम जनता की कठिनाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. किसानों को खाद-बीज की किल्लत नहीं हो. इसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार को समाधान के लिए आवश्यक सुझाव दिये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यतींद्र कुमार को इंज्यूरी रिपोर्ट जल्द भेजने व गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के लिए कहा गया. नल-जल पर चर्चा की गयी और कहा गया कि 15 दिनों के अंदर भीषण गर्मी पड़ने लगेगी, उससे पहले गांव से लेकर शहर तक नल-जल की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं. पीएचइडी के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. चर्चा के दौरान सदस्य प्रशांत कुमार तांती ने कहा कि दाउदनगर नगर पर्षद क्षेत्र में बुडको द्वारा जो नल-जल योजना का कार्य कराया गया था, अधिकांश इलाकों में उसका लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है. नप द्वारा नाली, नाला व सड़क निर्माण के दौरान नल जल की संरचना को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. सिटी मैनेजर विनय प्रकाश द्वारा कहा गया कि इसके लिए बुडको को पत्र व्यवहार किया जायेगा. आपूर्ति पर चर्चा के दौरान लाभुकों को सही तरीके से और सही मात्रा में अनाज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. नये राशन कार्ड बनाने पर भी चर्चा की गयी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल्य कुमार द्वारा बताया गया कि नया राशन कार्ड बनाने के 206 आवेदन लंबित हैं, जो प्रक्रियाधीन है. नये नाम जोड़ने के लिए 198 आवेदन लंबित है.सामुदायिक भवन के लिए जगह की हो रही तलाश
शिक्षा एवं कल्याण पर चर्चा के दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी बीईओ विकास कुमार द्वारा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. सभी एससी-एसटी टोलों में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. विद्यालयों का वे निरीक्षण करते हैं. बाल विकास परियोजना पर चर्चा के दौरान उपाध्यक्ष श्याम कुमार पाठक ने कहा कि बच्चों को ड्रेस की राशि जल्द मिले. मेनू के अनुसार बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार मिले. मेनू की सूची सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर टंगा होना चाहिए.आंगनबाड़ी केंद्रों में नये बच्चों का हो रहा नामांकन
प्रभारी सीडीपीओ द्वारा जानकारी दी गई कि प्रखंड में 197 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. 28 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र हैं. नये बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है. 2022-23 के बाद पोशाक की राशि आयी ही नहीं है. बिजली से संबंधित सुझाव भी कनीय अभियंता मनोज कुमार को सदस्यों द्वारा दिये गये. जीविका की प्रतिनिधि ने कहा कि पंचायत स्तर पर महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है. अध्यक्ष दीपक पटेल ने कहा कि सभी पदाधिकारी बिहार सरकार के निर्देशानुसार आम जनता के हित में कार्य करते रहे. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को हर हालत में मिलना चाहिए. इसमें जहां भी सहयोग की आवश्यकता पड़े, वहां सहयोग करने के लिए सभी सदस्य तैयार रहेंगे. उपाध्यक्ष श्याम पाठक ने कहा कि किसी भी प्रकार के अनियमितता नहीं होनी चाहिए. मौके पर सदस्य अवधेश पासवान, सीमन कुमारी, राकेश पांडेय,डॉ दिनेश वर्मा, गुफरान आलम, रंजन कुमार, यमुना सिंह, रंजीत कुमार, शशि कुमार के अलावे प्रभारी सीओ राजनारायण राय, राजस्व अधिकारी रोहित कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ऋषु राज समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
