किसान के दरवाजे से चोरी का ट्रैक्टर झारखंड से बरामद, चार आरोपित गिरफ्तार
AURANGABAD NEWS.रफीगंज थाना क्षेत्र के जाखीम गांव में किसान के घर के समीप से चोरी गये ट्रैक्टर और रोटावेटर के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने चोरी गये वाहन को झारखंड के हंटरगंज से बरामद करते हुए चोर गिरोह में शामिल चार शातिरों को गिरफ्तार किया है.
24 नवंबर 2025 को रफीगंज थाना क्षेत्र के जाखीम गांव से चोरी हुआ था ट्रैक्टर
फोटो नंबर-19- प्रेस वार्ता में जानकारी देते पुलिस के अधिकारीप्रतिनिधि, रफीगंज .रफीगंज थाना क्षेत्र के जाखीम गांव में किसान के घर के समीप से चोरी गये ट्रैक्टर और रोटावेटर के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने चोरी गये वाहन को झारखंड के हंटरगंज से बरामद करते हुए चोर गिरोह में शामिल चार शातिरों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी के मामले में जाखीम गांव निवासी बासुदेव मिस्त्री की पत्नी तपेश्वरी देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. आवेदन के अनुसार 24 नवंबर 2025 की शाम करीब छह बजे खेत की जुताई करने के बाद ट्रैक्टर मालिक ने अपना ट्रैक्टर और रोटावेटर घर के दरवाजे पर खड़ा किया था. अगली सुबह जब परिजन सोकर उठे, तो देखा कि ट्रैक्टर व रोटावेटर वहां से गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी जब सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए रफीगंज पुलिस ने जांच शुरू की. गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज में छापेमारी की, जहां से चोरी का ट्रैक्टर और रोटावेटर बरामद किया गया.इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
इस मामले में खरीद-बिक्री और चोरी में संलिप्त औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के बगाही निवासी मिथलेश यादव के पुत्र पंकज कुमार उर्फ जिम्मेदार, राम, केवल यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार, झारखंड राज्य के चतरा जिले के सिंदरी कुंदा निवासी नरेश यादव के पुत्र अजय कुमार और हंटरगंज देवरिया निवासी देवनंदन साव के पुत्र राहुल कुमार साव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित संपर्कों की तलाश कर रही है, ताकि क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगायी जा सके. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष शंभू कुमार, मिथिलेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
