भगवत सेवा व सत्संग में ही व्यतीत करें अपना जीवन : अनिल

भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा है

By SUDHIR KUMAR SINGH | January 10, 2026 6:25 PM

नवीनगर. नवीनगर श्री गो गीता गायत्री सत्संग सेवा समिति के तत्वावधान में भवानोखाप गांव स्थित संगत परिसर में संगीतमयी श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया. संस्थापक अध्यक्ष भागवत प्रवक्ता कथावाचक अनिल शास्त्री ने कहा कि संसार में भगवान कृष्ण ही सृष्टि का सृजन पालन और संहार करते हैं. भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा है. इस संसार में एक-एक पल बहुत कीमती है. जो बीत गया सो बीत गया. इसलिए जीवन को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए. भगवान द्वारा प्रदान किए गए जीवन को भगवान के साथ और भगवान के सत्संग में ही व्यतीत करना चाहिए. कथावाचक कहा कि भागवत प्रश्न से प्रारंभ होता है और पहला ही प्रश्न है कि कलयुग के प्राणी का कल्याण कैसे होगा. इसमें सतयुग त्रेता और द्वापर युग की चर्चा ही नहीं की गई है. ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि बार-बार यही चर्चा क्यों की जाती है. अन्य किसी की क्यों नहीं. इसके कई कारण हैं. जैसे अल्प आयु भाग्यहीन और रोगी इसलिए इस संसार में जो भगवान का भजन न कर सके, वह सबसे बड़ा भाग्यहीन है. भगवान इस धरती पर बार-बार इसलिए आते हैं, ताकि हम कलयुग में उनकी कथाओं में आनंद ले सकें और कथाओं के माध्यम से अपना चित्त शुद्ध कर सकें. व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है. इसलिए अच्छे कर्म करो. भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भागवत की कथा सुनना चाहिए. इस मौके पर आचार्य रंगनाथ शास्त्री, वार्ड पार्षद अमित कुमार पिंटू, सत्येंद्र सिंह, रामपुकार सिंह, जेके सिंह, सुरेश सोनी, नवीन सोनी, सुनील बॉस, मंटू चंद्रवंशी, उदय सिंह, दुदुन सिंह, ललिता केडिया, कुसूम देवी, सरिता शर्मा, नीलम रानी, मंजू कुमारी समेत कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है