दो वर्षीय मासूम की संदिग्ध मौत

मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी मुमताज के पुत्र अलीफा के रूप में हुई है

By SUJIT KUMAR | January 10, 2026 7:35 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. हसपुरा थाना क्षेत्र के मुस्लिमाबाद गांव में एक दो वर्षीय मासूम की संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी मुमताज के पुत्र अलीफा के रूप में हुई है. परिजनों ने ठंड लगने से मासूम की मौत होने की आशंका जतायी है, हालांकि, बिना पोस्टमार्टम के मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि मासूम के परिजन उसे लेकर रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में एक रिश्तेदार के घर गये हुए थे. वापस लौटने में दाउदनगर के पास मासूम की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. बच्चे की हालत देख परिजन घबरा गये और तत्काल उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर लेकर पहुंचे. वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मासूम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन जब मासूम को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, तो चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसकी नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सदर अस्पताल के प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि अस्पताल लाये जाने पर बच्चे की मौत हो चुकी थी. मौत किन कारणों से हुई, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. परिजनों की ओर से ठंड लगने से मौत होने की आशंका जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है