युवक की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत होने की आशंका

By SUJIT KUMAR | November 7, 2025 7:20 PM

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत होने की आशंका प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाला कर्मा गांव में संदिग्ध स्थिति में एक 45 वर्षीय युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. उसका शव बाला कर्मा गांव स्थित सरकारी स्कूल से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गया जी जिले के मदारपुर गांव निवासी सिद्धि सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह के रूप में हुई है. शव देखने के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक के ससुराल वालों को दी. सूचना मिलते ही विकास की पत्नी पिंकी देवी समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुट गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दो साल से पति रह रहे थे बाहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान विकास की पत्नी पिंकी ने बताया कि उसका पति पिछले दो साल से घर पर नहीं था. वह बच्चों को पढ़ाने के लिए औरंगाबाद शहर के कर्मा रोड में पुलिस लाइन के समीप किराये के मकान में रहती थी. अचानक शुक्रवार को मायका बाला कर्मा गांव के सरकारी स्कूल में विकास के शव होने की सूचना मिली. जानकारी के अनुसार, 15 वर्ष से पहले दोनों की शादी हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. बड़ा पुत्र पीयूष 13 वर्ष का है, जबकि छोटे पुत्र आयुष की उम्र 11 वर्ष है. घटना की जानकारी मृतक के घरवालों को भी दी गयी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर पूरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है