लीड…..घर के बाहर खेल रहा था दिव्यांश, अज्ञात ने खाने के लिए दिया लड्डू

जहरीला पदार्थ खाने से पहले बच्ची की, फिर मासूम भाई की गयी जान, पुलिस बहुत जल्द मामले का करेगी उद्भेदन

By SUJIT KUMAR | December 8, 2025 6:40 PM

फ्लैग…परिजनों के दावे के साथ-साथ घटना के तकनीकी पक्षों पर भी जांच कर रही पुलिस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलेगा मौत का राज

प्रतिनिधि, ओबरा

ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के पथरा गांव में दो मासूम भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं हैं. घटना रविवार देर रात की है. मृत बच्चों में पथरा निवासी रवि भारती का छह वर्षीय पुत्र दिव्यांश कुमार और आठ माह की बेटी अंशिका कुमारी शामिल हैं. परिजनों का दावा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिव्यांश को लड्डू में जहर मिलाकर दे दिया, जिसे बच्चे घर लाकर खा गये और मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार रविवार की शाम दिव्यांश बाहर खेल रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे लड्डू खाने को दे दिया. दिव्यांश वह लड्डू घर लाया और खुद खाने के साथ अपनी बहन अंशिका को भी खिलाया. कुछ देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी. घटना के समय घर में मां संयुक्ता कुमारी मौजूद थी. बाकी सदस्य दादा, दादी और फुआ खेत में धान काटने गये थे. अंशिका की मौत घर पर ही हो गयी. दिव्यांश को पहले दाउदनगर ले जाया गया और फिर गंभीर हालत में गया जी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी. चौंकाने वाली बात यह है कि परिजनों ने घटना की तुरंत सूचना पुलिस को नहीं दी. सोमवार सुबह बच्चों के पिता रवि भारती ने खुदवां थानाध्यक्ष को फोन कर घटना की जानकारी दी. रवि जम्मू-कश्मीर में रहकर काम करते हैं और 10 दिन पहले गोतिया की शादी में गांव आये थे.

एफएलसी टीम ने जुटाया सैंपल, पुलिस के सामने चुनौती

दो बच्चों की रहस्यमय मौत पुलिस के लिए भी चुनौती बन गयी है. जांच के लिए एफएलसी टीम मौके पर पहुंची और कई तरह के नमूने एकत्र किये. एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. प्रारंभिक स्थिति संदेहास्पद लग रही है. कई बिंदुओं पर जांच चल रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि मृत बच्चों की मां का बयान लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है