सूरत से औरंगाबाद आये युवक की संदिग्ध हालात में मौत

AURANGABAD NEWS.शहर के रामाबांध बस स्टैंड के समीप संदिग्ध परिस्थिति में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. परिजनों ने ठंड से मौत की आशंका जतायी है. हालांकि इसकी विभागीय पुष्टि नहीं हुई है.

By SUJIT KUMAR | December 1, 2025 4:40 PM

परिजनों ने ठंड से मौत की जतायी आशंका, विभाग ने नहीं की पुष्टि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ले गये शव फोटो नंबर-8- घटना के बाद रोती महिलाएं. प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के रामाबांध बस स्टैंड के समीप संदिग्ध परिस्थिति में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. परिजनों ने ठंड से मौत की आशंका जतायी है. हालांकि इसकी विभागीय पुष्टि नहीं हुई है. मृतक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के परता टोले नहैया बिगहा गांव निवासी बिरजू प्रजापति के पुत्र विजय प्रजापति के रूप में हुई है. घटना सोमवार सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में मृत युवक विनय प्रजापति के मामा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव निवासी सीताराम प्रजापति ने बताया कि विजय गुजरात के सूरत में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. रविवार की रात वह सूरत से बनारस रेलवे स्टेशन पर उतरा था. इसके बाद वह बनारस से बस पकड़कर सोमवार की सुबह औरंगाबाद रामाबांध बस स्टैंड में उतर गया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी और वह बस स्टैंड के पास ही अचेत होकर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने उसके फोन से सूचना दी तो बस स्टैंड पहुंचकर उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों का कहना है कि बनारस से सुबह-सुबह औरंगाबाद उतरने के कारण उसे ठंड लग गयी होगी और उसकी जान चली गयी. हालांकि इसकी विभागीय पुष्टि नहीं है. वैसे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया. अगर शव का पोस्टमार्टम कराते तो मौत की जानकारी स्पष्ट हो जाती. पता चला कि मृतक विजय के एक बेटा व एक बेटी है. घटना के बाद से पत्नी ललिता देवी सहित अन्य परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. अस्पताल प्रबंधन के प्रफुलकांत निराला ने बताया कि युवक का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है