हसपुरा के तिलकपुरा में महिला की संदिग्ध मौत

हत्या व आत्महत्या के बीच झूल रहा मामला

By SUJIT KUMAR | November 24, 2025 4:57 PM

हत्या व आत्महत्या के बीच झूल रहा मामला औरंगाबाद/हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपुरा गांव में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. महिला की हत्या हुई है या वह आत्महत्या की है, पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है. मृत महिला की पहचान उक्त गांव निवासी चंदन कुमार की पत्नी प्रियदर्शनी कुमारी उर्फ आरती के रूप में हुई है. वैसे मृतका का मायका नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के बदौनी गांव में है. घटना रविवार की रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, तीन वर्ष पहले नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के बदौनी गांव निवासी अरुण कुमार ने अपनी बेटी प्रियदर्शनी की शादी औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपुरा गांव निवासी ऋतुराज शर्मा के पुत्र चंदन कुमार के साथ की थी. चर्चा है कि शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. अचानक ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रियदर्शनी को प्रताड़ित करने लगे. जानकारी यह भी मिली की शादी के तीन वर्ष हो जाने के बाद प्रियदर्शिनी के बच्चे नहीं हो रहे थे. बच्चे नहीं होने के कारण ससुराल वालों द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. यह भी चर्चा है कि रविवार की शाम ससुराल वालों द्वारा प्रियदर्शनी को प्रताड़ित किया जा रहा था. विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के उपरांत सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये. जब ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना प्रियदर्शिनी के मायके वालों को दी तो सभी लोग तिलकपुरा गांव पहुंचे. इसके बाद घटना की सूचना हसपुरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर हसपुरा थाने की पुलिस दल-बल के साथ तिलकपुरा गांव पहुंची. जब पुलिस घर में तलाशी करने गई तो प्रियदर्शिनी का शव घर में ही पड़ा हुआ मिला. शव देखते ही परिजन लिपटकर चीत्कार उठें. परिजनों की चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां से पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. हसपुरा थाना के अपर एसआई सरोज कुमार ने बताया कि तिलकपुरा गांव में एक महिला की मौत हुई है. हालांकि, हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल अभी तक घटना से संबंधित किसी भी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकारी मिली कि प्रियदर्शनी के बच्चे न होने के कारण ससुराल वाले उससे नाराज रहते थे. इसी बात को लेकर अक्सर प्रताड़ित किया करते थे. ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग होकर प्रियदर्शनी द्वारा आत्महत्या करने की बात चर्चा में है. घटना को लेकर गांव में भी कई प्रकार की चर्चाएं हो रही है. खैर मामला जो हो पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. वैसे ससुराल वालों से संपर्क न होने के कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है