तीन वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत
रफीगंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में विजय पासवान के तीन वर्षीय पुत्र पृथ्वीराज की गांव के ही मंदिर के पास खेलने के क्रम में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी
रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में विजय पासवान के तीन वर्षीय पुत्र पृथ्वीराज की गांव के ही मंदिर के पास खेलने के क्रम में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मौत होने से गांव में सनसनी फैल गयी. मृतक बच्चे के मामा संजय पासवान ने बताया कि गांव के मंदिर के पास खेलने की क्रम में अचानक बेहोश हो गया. डॉक्टर के पास ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. इधर, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंभू कुमार व एसआइ मिथिलेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन की. हालांकि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ही खेलने के क्रम में बच्चा घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत कैसे हुई है, स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
