15 जून तक शत-प्रतिशत सीएमआर की करें आपूर्ति

धान खरीद से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिलांतर्गत विभिन्न समितियों (पैक्स एवं व्यापार मंडलों) द्वारा कुल 237346.223 एमटी धान का क्रय किया गया

By SUDHIR KUMAR SINGH | April 26, 2025 7:10 PM

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में धान खरीद व कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई. धान खरीद से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिलांतर्गत विभिन्न समितियों (पैक्स एवं व्यापार मंडलों) द्वारा कुल 237346.223 एमटी धान का क्रय किया गया है, जिसके समतुल्य एमटी सीएमआर राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किया जाना है. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल तक 79862. 635 एमटी सीएमआर राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किया गया है. सीएमआर आपूर्ति की निर्धारित तिथि 15 जून है. निर्धारित तिथि तक सीएमआर जमा करने के लिए प्रतिदिन 55-60 लॉट सीएमआर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति कराने के लिए सभी मिलरों को ट्रकों की संख्या एवं जीपीएस की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, जिला कृषि पदाधिकारी रामईश्वर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है