ट्रैक्टर में टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, बचे लोग
कार सवार एक महिला व बच्चा जख्मी
कार सवार एक महिला व बच्चा जख्मी प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर में एक अनियंत्रित कार ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. हालांकि, कार सवार छह लोग बाल-बाल बच गये. उस पर सवार एक महिला और बच्चे को हल्की चोटें आयी हैं. घटना सोमवार की रात की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी अनिल मिश्रा अपने पिता के निधन के बाद उनकी अस्थियां प्रवाहित करने उत्तर प्रदेश के वाराणसी गये थे. धार्मिक अनुष्ठान पूरा कर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही गांधी नगर स्थित अपना अमृततुल्य चाय सेंटर के समीप पहुंचे, तभी कार के आगे-आगे चल रहे ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रही कार को संभलने का मौका नहीं मिल सका और टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. राहगीरों की मदद से कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज किया गया. क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को रास्ते से हटाकर यातायात बहाल कराया गया. नगर थाना पुलिस के अनुसार घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, जो राहत की बात है. वाहन को जब्त कर थाने लाया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने एनएच-19 पर प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
