शराब लदी कार जब्त, दो धंधेबाज धराये

शराब लदी कार जब्त, दो धंधेबाज धराये

By SUJIT KUMAR | December 30, 2025 8:23 PM

प्रतिनिधि, अंबा. अंबा थाना की पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज ने सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के ढूंढ़ा बिगहा व दसौती गांव के बीच में की है. इस क्रम में पुलिस ने दो धंधेबाजों को मौके पर से दबोच लिया है. पकड़े गये लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सदीमा गांव निवासी कुंदन कुमार व देव थाना क्षेत्र के चट्टी बाजार निवासी प्रियांशु कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया के धंधेबाज झारखंड से शराब लेकर सुदूर ग्रामीण इलाके के वैकल्पिक पथ से होकर गुजर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस को भनक लग गयी. सटीक सूचना के आधार पर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर उनकी गाड़ी जब्त कर तलाशी ली गयी. जब्त वाहन से चार कार्टन में 375 एमएल की 96 बोतल तथा एक कार्टन से 750 एमएल की 12 बोतल विदेशी शराब पायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज कर बिहार शराब उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर कार चालक व सवार दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है