दो पक्षों के बीच मारपीट, मां-बेटे जख्मी

दो पक्षों के बीच मारपीट, मां-बेटे जख्मी

By SUJIT KUMAR | December 30, 2025 5:00 PM

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस घटना में मां-बेटे जख्मी हो गये. जख्मियों में उक्त गांव निवासी अनवर खलीफा की पत्नी शबाना खातून व पुत्र साहिल खलीफा शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी शबाना खातून ने बताया कि एक दिन पूर्व बेटी तब्बू की सगाई थी. सगाई में सभी रिश्तेदार पहुंचे हुए थे. एक पक्ष को छोड़कर आसपास के सभी को सगाई का निमंत्रण दिया गया था. हालांकि, सगाई में जो टेंट लगाया गया था, उसके जेनरेटर का हैंडल उस पक्ष के घर था. जब उसका पुत्र साहिल उनसे हैंडल मांगने गया, तो उसके साथ मारपीट की. उस समय मामले को सुलझा दिया गया था. मंगलवार को इ-रिक्शे का किसी ने पर्दा फाड़ दिया. शक के आधार पर पड़ोसी से पूछने गया, तो मां-बेटे की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. फिलहाल, घटना की सूचना उपहारा थाने की पुलिस को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है