कार्यशाला में 300 शिक्षकों ने लिया भाग

शिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के सीखे गुर

By SUJIT KUMAR | December 30, 2025 5:03 PM

शिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के सीखे गुर प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के संवर्धन एवं नवीन शिक्षण विधियों के अनुसार विद्यार्थियों में सीखने की क्षमता का विकास करने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई. इसके बाद डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार प्रक्षेत्र एफके सहायक क्षेत्रीय अधिकारी वीके पाठक एवं प्रक्षेत्र के सभी प्राचार्य नवीनगर के विनय कुमार गुप्ता, दाउदनगर के राजीव रंजन, रफीगंज के संतन कुमार, दानी बिगहा की अल्पना मिश्रा, तेंदुनी बिक्रमगंज की कुमारी प्रिया तथा सेमरा बिक्रमगंज की प्रमिला सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय की छात्राओं ने डीएवी गान प्रस्तुत किया एवं स्वागत गान के माध्यम से प्राचार्यों व शिक्षकों का स्वागत किया. इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विषय के विशेषज्ञों का उत्साहवर्धन किया और अपने-अपने कार्य के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा दी. उन्होंने बताया कि शिक्षक कार्यशाला में जो भी सीख रहे हैं, उसे अपनी कक्षाओं में विद्यार्थियों के बीच साझा करें. उनके सीखने की योग्यता में विकास करने की कोशिश करें. डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी नयी दिल्ली एवं सीबीएसई द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त विशेषज्ञों की ओर से कार्यशाला में विभिन्न विषयों की गतिविधियां करायी गयीं, जिसमें औरंगाबाद प्रक्षेत्र के सभी विद्यालयों के लगभग 300 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. सभी शिक्षकों ने यह संकल्प किया कि उन्होंने जो भी सीखा है, वे अपने-अपने विद्यालय में जाकर उसका क्रियान्वयन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है