सुधांशु ने मेहनत से लेफ्टिनेंट बनने की राह की आसान
एनडीए का तीन वर्षीय प्रशिक्षण पासिंग आउट परेड के बाद घर पहुंचे सुधांशु, परिजनों में उत्साह
एनडीए का तीन वर्षीय प्रशिक्षण पासिंग आउट परेड के बाद घर पहुंचे सुधांशु, परिजनों में उत्साह ओबरा. ओबरा के अतरौली निवासी आनंद कुमार के बेटे सुधांशु रंजन नेशनल डिफेंस एकेडमी के तीन वर्षीय प्रशिक्षण पासिंग आउट परेड समाप्त होने के बाद अपने घर पहुंचे. एक वर्षीय प्री कमिशनिंग ट्रेनिंग के बाद वे लेफ्टिनेंट पद को सुशोभित करेंगे. प्री कमिशनिंग ट्रेनिंग देहरादून राष्ट्रीय मिलिट्री अकादमी में होगा. सुधांशु ने अपनी मेहनत और लगन से लेफ्टिनेंट बनने तक की राह आसान की है. जानकारी के अनुसार सुधांशु ने केरला के कसाकुट्टम सैनिक स्कूल से पढ़ाई कर इस मुकाम को प्राप्त किया है. एक वर्ष के बाद लेफ्टिनेंट पद को सुशोभित करते हुए परिवार-समाज का नाम रोशन करेंगे. तीन वर्षीय पासिंग आउट परेड पूरा कर घर लौटने के बाद उनके माता-पिता व अन्य परिजन खासा उत्साहित हैं. परिजनों ने उसे मिठाई खिलायी और उज्जवल भविष्य की कामना की. कहा कि सुधांशु बचपन से ही पढ़ाई के प्रति रुचि रखता था. एकांत में रहकर अध्य्यन करना उसे पसंद था. मां सुधा देवी एवं दादा शिक्षक अवध बिहारी सिंह के साथ पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
