सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
जिला स्तरीय शैक्षणिक सह सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता
जिला स्तरीय शैक्षणिक सह सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता दाउदनगर. जिला स्तरीय शैक्षणिक सह सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में दाउदनगर प्रखंड के एकौनी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की श्रवण बाधित छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार अपने नाम किये. विश्व दिव्यांगता दिवस पर आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने खेल, सांस्कृतिक व रचनात्मक प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. 100 मीटर दौड़ में कक्षा छह की रुपांजलि कुमारी प्रथम स्थान पर रही. इसी प्रतियोगिता में एक से पांच तक में सोनम कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया. जलेबी दौड़ में रुपांजलि कुमारी ने पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनम कुमारी द्वितीय और विद्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. सुई–धागा दौड़ में भी रुपांजलि प्रथम और विद्या कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्य कुमारी ने सातवीं कक्षा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जबकि विद्या कुमारी को दूसरा स्थान मिला. एकल नृत्य में दिव्य कुमारी प्रथम रही. सामूहिक नृत्य में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की श्रवण बाधित छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर दूसरा स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को डीपीओ भावना कुमारी द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं, प्रखंड के समावेशी शिक्षा के बीआरपी के प्रयासों की भी सराहना की गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार ने भी छात्राओं की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों की मेहनत और प्रतिभा दाउदनगर प्रखंड के लिए प्रेरणादायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
