खेल से होता है अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास

राम लखन सिंह यादव कॉलेज में अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

By SUJIT KUMAR | October 9, 2025 6:30 PM

राम लखन सिंह यादव कॉलेज में अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन औरंगाबाद नगर. मगध विश्वविद्यालय बोधगया के तत्वावधान में अंतर-महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राम लखन सिंह यादव कॉलेज के खेल परिसर में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कई महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज औरंगाबाद के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरुंजय कुमार सिंह ने उद्घाटन किया. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ विजय रजक ने दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विभिन्न कॉलेजों के टीम मैनेजर का कॉलेज परिवार की ओर से स्वागत किया गया. प्राचार्य प्रो डॉ विजय रजक ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है, जो अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है. उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, निर्णायकों एवं खिलाड़ियों की सराहना की.टूर्नामेंट में मगध विश्वविद्यालय से संबद्ध कई प्रतिष्ठित महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया. सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, दृढ़ इच्छाशक्ति और खेल भावना का परिचय दिया. कड़े मुकाबलों के पश्चात राम लखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया. गया कॉलेज, गया उपविजेता रही जबकि अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज, नवीनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडल में रेफरी टिंकू कुमार, देव कुमार उर्फ रम्मी, अरविंद कुमार सिंह व लाइनमैन के रूप में सुमन, गोल्डन ने अपनी सेवाएं दी. खेल प्रभारी डॉ विवेक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, टीमवर्क और खेल के प्रति समर्पण की भावना विकसित करना है. कॉलेज की छात्राओं ने अनुशासन और खेल-निपुणता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है. इस अवसर पर नैक को-ऑर्डिनेटर डॉ तरुण कुमार माथुर, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ नरेश कुमार सिंह, डॉ आराधना सिंह, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ संगीता कुमारी, डॉ रमेश यादव, डॉ मैतुर रहमान, डॉ सुगन कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ संजय कुमार रमन, डॉ दीपक कुमार, राजकुमार सिंह, मुकेश कुमार, अकाउंटेंट विवेक कुमार, सहायक जितेंद्र कुमार, संतन कुमार, लक्ष्मी भूषण कुमार, मनीष कुमार, डब्लू गिरी, छात्र मनीष कुमार, दिव्यांश राज, संजन गिरी, भरत, क्रिश, गुड्डू, उमाशंकर, राम बाबू आदि उपस्थित थे. बताया गया कि महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान रिया गिरी के नेतृत्व में कशिश, सलोनी, जया, प्रिया, मुस्कान, रितिका, पूजा, पल्लवी, कुमकुम, रेशम, नीतू, रीमा सहित अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ विजय राजक ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है