बुनियाद केंद्र में दिव्यांगों के बीच हुई खेल प्रतियोगिता
समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर हसपुरा ब्लॉक कैंपस स्थित कस्तूरबा विद्यालय परिसर में
हसपुरा.
समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर हसपुरा ब्लॉक कैंपस स्थित कस्तूरबा विद्यालय परिसर में दिव्यांगों के बीच प्रतियोगिता की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. ट्राइ साइकिल रेस, निबू दौड़, मेढ़क दौड़, लंबी दौड़, लाठी दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने प्रदर्शन किया. प्रथम से तृतीय स्थान पर आने वाले दिव्यांगों को मुख्य अतिथि सीओ कौशल्या कुमारी, प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट सह बुनियाद केंद्र प्रभारी मो इमरान अहमद, जीविका भवन की प्रभारी नीतू कुमारी, रिटायर्ड शिक्षक हृदयानंद सिंह, रामशकल सिंह, विद्यानंद सिंह, सवेरा दिव्यांग फाउंडेशन के प्रखंड अध्यक्ष सागर कुमार ने पुरस्कृत किया. सीओ ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से ऊर्जा का विकास होता है. सभी दिव्यांग हमारे अभिन्न अंग है. वे अपने आप को कमजोर नहीं समझे. किसी भी दिव्यांग को कोई कठिनाई हो, बेझिझक उनसे संपर्क कर सकते हैं. हृदयानंद सिंह, विद्यानंद सिंह ने कहा सभी क्षेत्रों में दिव्यांग आगे बढ़ रहे हैं. सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इधर, मेंढक दौड़ प्रतियोगिता में पहरपुरा गांव की छोटी कुमारी प्रथम, ईटवां गांव की वैष्णवी कुमारी द्वितीय व पहरपुरा गांव की अमीषा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. नींबू-चम्मच प्रतियोगिता में हसपुरा के हजिफुल रहमान प्रथम, काजी बिगहा के सिमरन कुमारी द्वितीय, पहरपुरा की अमीषा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. ट्राई साइकिलिंग दौड़ प्रतियोगिता में मुकेश राम प्रथम, रामविलास द्वितीय और रविंद्र राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं लाठी दौड़ प्रतियोगिता में रोशन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मुकेश कुमार अकेला, बुनियाद केंद्र कर्मी यशवंत कुमार, पवन कुमार, कपील कुमार सहित दर्जनों दिव्यांगजन व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
