नगर थाना के आइओ से शो कॉज
औरंगाबाद किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी सह एसीजेएम सुशील प्रसाद सिंह ने सुनवाई करते हुए दिया आदेश
औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी सह एसीजेएम सुशील प्रसाद सिंह ने जीआर नंबर-665/25, जेजेबी वाद संख्या -122/25 में सुनवाई करते हुए नगर थाना के आइओ जय प्रकाश सिंह को शो कॉज किया है. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सात मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी के चार माह बीत गये मगर आज तक कांड दैनिकी और आरोप पत्र समर्पित नहीं किया गया. किशोर न्याय अधिनियम के केस में दो माह में ही केस दैनिकी और आरोप पत्र आना चाहिए. ऐसा न होना अवमानना है. वाद की सुनवाई लंबित रहने से विधि विरुद्ध किशोर का हित प्रभावित हो रहा है. 23 जुलाई को टेलीफोन के माध्यम से भी मांग की गयी, परंतु किशोर न्याय बोर्ड में प्रतिवेदन अप्राप्त है. बोर्ड ने कहा है कि अनुसंधानकर्ता 21 अगस्त को सदेह उपस्थित होकर शो-कॉज का जवाब दें. अन्यथा वेतन स्थगित किया जा सकता है और आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा जा सकता है. इस आदेश की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन और पुलिस महानिरीक्षक को भेजी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
