शारदीय नवरात्र चरम पर, गूंज रहे वैदिक मंत्रोच्चार

इधर माता के भक्तों ने लगातार दो दिन चतुर्थी तिथि बीतने के बाद शनिवार को माता के पंचम स्वरूप जगत जननी स्कंदमाता की उपासना की

By SUJIT KUMAR | September 27, 2025 6:51 PM

दाउदनगर. शारदीय नवरात्र अपने चरम पर है. पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है. शंख की मधुर ध्वनि, घंटे की टन-टन आवाज और वैदिक मंत्रोच्चार तीनों भक्ति के रस घोल रहे हैं. सुबह और संध्या आरती में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुट रही है. इधर माता के भक्तों ने लगातार दो दिन चतुर्थी तिथि बीतने के बाद शनिवार को माता के पंचम स्वरूप जगत जननी स्कंदमाता की उपासना की. साधकों ने श्वेत वस्त्र धारण किया, माता रानी को रक्त चंदन लगाया फिर वस्त्राभूषण से अलंकृत किया. पंडित लाल मोहन शास्त्री ने बताया कि इस देवी के पूजन और वंदन और आराधना से संतान सुख की प्राप्ति होती है, घर में शांति बनी रहती है. वहीं, भखरूआं स्थित मां काली पूजा समिति के पूजा पंडाल में माता काली की पूजा करा रहे विद्वान पंडित जय शंकर मिश्रा ने बताया कि रविवार को माता के छठे स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा की जायेगी. वहीं पूजा पंडालों में शाम में महा आरती का आयोजन किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया. राष्ट्रीय इंटर स्कूल स्टेडियम मैदान में मां काली नवयुवक संघ द्वारा बनाये गये पूजा पंडाल में महा आरती की गयी. महा आरती में विवेकानंद मिशन स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार, विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल के सीएमडी सुरेश गुप्ता, सीइओ आनंद प्रकाश, शिक्षाविद डॉ एसपी सुमन, प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार, चितरंजन शर्मा, सूरज कुमार आदि श्रद्धालु शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है